इंदौर में हुआ साइक्लोथॉन का सफल आयोजन
200 से अधिक साइकिलिस्ट ने लिया उत्साह से भाग
देवास/इंदौर। रविवार को SGSITS कॉलेज और फार्मेसी एलूमनी एसोसिएशन ने मिल कर इंदौर क्लाइमेट मिशन के अंतर्गत एक साइकिल रैली का आयोजन किया था जिसमें 200 से ज्यादा साइकिलिस्ट ने उत्साहपूर्ण से भाग लिया।
जानकारी के अनुसार इंदौर जलवायु मिशन के माध्यम से आमजन को प्रोत्साहित करके ऊर्जा साक्षरता को बढ़ावा देने और ऊर्जा संरक्षण में इंदौर को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विशेष अतिथि प्रो. चेतन सिंह सोलंकी (आईआईटी बॉम्बे और संस्थापक- एनर्जी स्वराज फाउंडेशन) और कार्यक्रम के मार्गदर्शक एसजीएसआईटीएस के निदेशक प्रो. नीतेश पुरोहित थे जिन्होंने रैली को रवाना किया!
रैली के प्रारम्भ में फार्मेसी एलूमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाष जाटव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन की जानकारी दी।,महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, प्रो. चेतन सोलंकी ने साइकिल रैली में पधारे फार्मास्युटिकल कंपनी के प्रतिनिधि, इंजीनियरिंग और फार्मा कॉलेज के प्रोफेसर, शहर के जलवायु प्रेमी और फार्मेसी एलूमनी के सदस्यों को संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन नूपुर शाह ने किया रैली की व्यवस्था और संचालन प्रोफेसर सुरेश पासवान ने किया!जो 1200 km तक साइकिल चलाने का रिकॉर्ड बना चुके है! कार्यक्रम का समन्वय प्रो. डॉ प्रकाश सोनी, विनीत सिंह, राकेश जाटव, अजय वर्मा,राजेश राठौर,अशोक देवगन, महेंद्र पटेल,अर्पनाजी, अजय दासोंदी और अन्य साथियों ने किया! कार्यक्रम में प्रो. नेहा भी अतिथियों के साथ मौजूद रही । कार्यक्रम का आभार प्रो. मीना तिवारी ने किया!