देवास जिले को ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान के लिए मिला राष्ट्रीय स्तर पर “स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2024’’

Spread the love

देवास जिले को ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान के लिए मिला राष्ट्रीय स्तर पर “स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2024’’

देवास। जिले में जन सहयोग से चलाये गये ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ के लिए जिले को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर “स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2024’’ मिला है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जहां एक ओर प्राइवेट स्कूल और शासकीय स्कूल के बीच के अंतर को कम करना है, वहीं दूसरी ओर ऑडियो विजुअल माध्यम द्वारा करवाई गई पढ़ाई के माध्यम से बच्चों की रुचि बढ़ाते हुए अटेंडेंस की वृद्धि करना भी है। शासकीय स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरह पढ़ाई की विजुअल क्लासेस के माध्यम से सुविधा मिले, इसलिए जिले में अभियान चलाया गया।

जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में डिजिटल शिक्षा की दृष्टि से चलाये गये ‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान अंतर्गत जिले में संचालित समस्त 1661 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में अध्यनरत छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी स्कूलों में क्राउड फण्डिग एवं सी.एस.आर. की मदद से 40 इंच की स्मार्ट टीवी लगाये गये है। देवास के उद्योगों के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत हुई थी। सन फार्मा एवं बेयरलाकर जैसे उद्योगों की मदद से प्रथम स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए थे। धीरे-धीरे इस अभियान में जन अभियान का रूप लिया और दानदाता स्वेच्छा से आगे आकर स्कूलों में स्मार्ट टीवी देने लगे। गैर सरकारी संगठनों जैसे लायंस क्लब, रोटरी क्लब इत्यादि का भी महत्वपूर्ण योगदान मिला। विशेष रूप से बैंक नोट प्रेस, देवास की मदद से 100 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए। उल्लेखनीय है कि इस अभियान में ग्रामीण जनों, पंचों और सरपंचों ने भी अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में विद्यार्थियों को आधुनिक तरीके से शिक्षा दिलवाने के उद्देश्य से स्मार्ट टीवी दान में दिए।

‘’मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल’’ अभियान की शुरूआत 14 फरवरी 2023 को विकास यात्रा के दौरान हुई थी। अभियान के लोगो का विमोचन देवास विधानसभा की विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा किया गया था। सम्पूर्ण अभियान सीएसआर/सीईआर एवं जन सहयोग की मदद से संचालित किया गया था।

अभियान को सफल बनाने के लिये डाइट देवास में जिले से चयनित शिक्षकों के माध्यम से ई-कन्टेंट विकसित किये गये। ई-कन्टेंट में कक्षा 01 से लेकर 08वीं तक के पाठयक्रम को जोड़ा गया जिसमें कक्षा वार, विषय वार एवं पाठ वार पाठ्यक्रम तैयार किया गया। साथ ही शिक्षकगण कैसे इस ई-कन्टेंटे का उपयोग करेंगे, इसके लिये समस्त विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक स्कूल से एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षण भी दिया गया जिसके फलस्वरूप शिक्षक उचित माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ा सकें। स्मार्ट कक्षा की सुरक्षा को लेकर पंचायत एवं शाला प्रबंध समिति के माध्यम से स्मार्ट क्लासरूम के दरवाजों पर डबल लॉक लगवाये गये एवं बरसात के पानी से बचाव के लिये व्‍यवस्‍थाएं भी की गई है। साथ ही वोल्टेज के उतार चढ़ाव से बचने के लिए स्मार्ट क्लासरूम में स्टेबलाइजर भी लगवाए गए। स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से जहां एक ओर एक लाख से अधिक बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ी, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को मुश्किल कॉन्सेप्ट पढ़ाने में वीडियो लेक्चर के माध्यम से मदद मिली। गौरतलब है की मुस्कान ड्रीम्स जैसे एन.जी.ओ. की मदद भी ली गई जिससे कि पाठ्यक्रम और बेहतर बन सके।

देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के द्वारा बताया गया कि देवास के सभी माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस अभियान को गति मिली जिससे कि सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम लग सके। साथ ही उनके द्वारा यह बताया गया कि मुख्य विशेषता यह है कि यह अभियान संपूर्ण रूप से जन भागीदारी से चलाया गया तथा इसमें सरकारी खर्च नहीं किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष स्कॉच ग्रुप के माध्यम से देश भर के नवाचारों का चयन किया जाता है, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ नवाचारों को दिल्ली में सम्मानित किया जाता है। देवास जिले से प्राचार्य डाइट डॉ. राजेन्द्र सक्सेना ने नई दिल्ली में उपस्थित होकर ‘’स्कॉच सिल्वर अवार्ड-2024’’ प्राप्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top