बेअरलॉकर उद्योग द्वारा पिछड़ा वर्ग छात्रावास में लगाया आरओ सिस्टम और लगेगा सोलर

Spread the love

बेअरलॉकर उद्योग द्वारा पिछड़ा वर्ग छात्रावास में लगाया आरओ सिस्टम और लगेगा सोलर

देवास/मोहन वर्मा । जिलाधीश ऋषव गुप्ता के निर्देश पर शहर के बेअरलॉकर उद्योग द्वारा पिछड़ा वर्ग मैट्रिक बालक छात्रावास के 100 से अधिक बच्चों की पेयजल सुविधा के लिए आरओ सिस्टम लगाया गया साथ ही बिजली बिल की खपत में कमी के लिए 19 किलोवाट के सोलर सिस्टम का भूमिपूजन किया गया। आरंभ में वार्डन शरद तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया।

बेअरलॉकर उद्योग के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा ने बताया कि आरओ सिस्टम लोकार्पण तथा सोलर सिस्टम भूमिपूजन का यह कार्यक्रम जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति के हाथों संपन्न हुआ। बेअरलॉकर उद्योग द्वारा अपने सीएसआर फंड से 1.5 लाख कीमत का आरओ सिस्टम लगाया गया है जिससे बच्चों के पेयजल समस्या खत्म होगी साथ ही लगने वाले सोलर से प्रतिवर्ष बिजली बिल में 2 लाख रुपयों की बचत होगी। इस अवसर पर हिमांशु प्रजापति ने जरुरतों को पूरा करने में बेअरलॉकर उद्योग द्वारा की जा रही सहायता के लिए उद्योग प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेते हुए पढ़ाई मे बेहतर परिणाम दें। कार्यक्रम में बेअरलॉकर उद्योग के प्रदीपसिंह, किशनसिंह कुशवाह,पिछड़ा वर्ग सहायक संचालक सपना खरते,एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top