पुलिस कप्तान गेहलोद द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न ऑपरेशन से काबू आ रही अपराध की बीमारी

Spread the love

पुलिस कप्तान गेहलोद द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न
ऑपरेशन से काबू आ रही अपराध की बीमारी

   देवास/मोहन वर्मा। देवास में बड़वानी से स्थानान्तरित होकर आए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बीते दो माह की अल्प अवधि में ही अपनी विशिष्ट कार्यशैली से एक तरफ जहां अपराध की दुनिया में सक्रिय अपराधियों मेंहड़कंप मचा दिया है
वहीं पीड़ित और आमजन भी पुलिस द्वारा उठाए जा रहे त्वरित एक्शन से राहत महसूस कर रहा है।

पुलिस कप्तान गेहलोद द्वारा लंबे समय से जिले के थानों में पेंडिंग केस निबटाने के लिए विभिन्न नामों से शुरू किए गए ऑपरेशन के माध्यम से सकारात्मक पहल के सुपरिणाम सामने आने लगे हैं। अपराधों के ताजा मामलों में भी पीड़ित को त्वरित राहत के साथ अपराधियों  शिकंजा कसा जा रहा है।
पुलिस कप्तान गेहलोद द्वारा ऑपरेशन सायबर,ऑपरेशन संकल्प,ऑपरेशन प्रहार, ऑपरेशन पवित्र,ऑपरेशन हवालात,ऑपरेशन मुस्कान,ऑपरेशन त्रिनैत्रम और पुलिस चौपाल जैसे नवाचार और अभियान के साथ रिकार्ड उपलब्धि हासिल की है।
    ऑपरेशन साइबर में साइबर फ्रॉड के शिकारों को राहत दिलाते हुए ठगो के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही की जा रही है। एक नवंबर से अभी तक 5 लाख 15 हजार की ठगी राशि वापस करवाने के साथ 15 लाख 70 हजार की राशि होल्ड भी करवाई गई है।
    ऑपरेशन संकल्प में वारंट,सम्मन को प्राथमिकता से तामील करवाते हुए अपराधियों को न्यायालय में पेश करने पर जोर देते हुए इस साल के अन्त तक हत्या के 17,हत्या के प्रयास के 11, बलातसंग के 12,छेड़खानी के 18,धोखाधड़ी के 2 तथा मारपीट के 8, प्रकरणों में पीड़ितों को न्यायालयों से न्याय दिलवाया गया।
ऑपरेशन प्रहार में एक नवंबर से अब तक 4 लाख 08 हजार रुपयों की 1404 लाख लीटर शराब, 17 लाख कीमत के चार चौपहिया वाहनों को जप्त किया गया।
ऑपरेशन पवित्र में शांति भंग करने वालों पर नकेल कसकर बाउंड राशि भरवाई जा रही है। न भरने पर जेल भेजा जा रहा है। एक नवंबर से अब तक 781 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 06 करोड़ 40 लाख 70 हजार के बॉन्ड ओवर
किए गए।
       ऑपरेशन हवालात में लंबे समय से फ़रार अपराधियों की गिरफ्तारी पर जोर देते हुए फ़रार अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी को सुनिश्चित किया जा रहा है। नवंबर दिसंबर में ही ऐसे 90 फ़रार लोगों को गिरफ्त में लिया गया है जो 24 हजार के इनामी अपराधी थे।
ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत जिले में अब तक अपहृत बच्चों को खोजकर परिजनों के हवाले करने की मुहिम में अब तक अपहृत 260 नाबालिक बच्चों में से 255 को ढूंढकर परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई गई।
      ऑपरेशन त्रिनैत्रम के तहत जिले के संवेदनशील व्यस्ततम इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का अभियान जारी है। जिले के विभिन्न स्थानों में अबतक 124 कैमरे लगाए गए है और ये अभियान निरंतर जारी है।
इन सबके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना जाकर त्वरित कार्यवाही, प्रति सप्ताह पुलिस जनसुनवाई में आई शिकायतों का एक सप्ताह में निराकरण भी लोगों में एक सकारात्मक संदेश दे रहा है और जिले में अपराधों की बीमारी कारगर तरीके से काबू में आती दिखाई दे रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top