और अब ऑपरेशन सबक के तहत पुलिस सिखा रही सबक, सोच समझ कर डालें पोस्ट, सोशल मीडिया पर।

Spread the love

और अब ऑपरेशन सबक के तहत पुलिस सिखा रही सबक, सोच समझ कर डालें पोस्ट, सोशल मीडिया पर।

देवास/मोहन वर्मा। पुलिस द्वारा किये जा रहे नवाचारों के तहत अब सोशल मीडिया पर खुद को तीसमारखां बताने वाली
ऊलजलूल पोस्ट पर पुलिस की कडी नजर है । ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। एक ताजा मामले में ऐसे ही एक व्यक्ति की पोस्ट को लेकर पुलिस ने कार्यवाही कर संबंधित को सबक सिखलाया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट कर अशांति फैलाने वालें असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । सोशल मीडिया सेल के द्वारा लगातार आपत्तिजनक/ भड़काऊ/अशांति/दहशत फैलाने वाली फोटो/वीडियो पर निगरानी रखी जा रही है ।
इसी तारतम्य में थाना बरोठा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ आपत्तिजनक स्टोरी पोस्ट की । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना बरोठा टीम के द्वारा संबंधित व्यक्ति की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । जांच के दौरान सामने आया कि व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई पिस्टल वास्तविक नहीं बल्कि एक लाईटरनुमा पिस्टल थी । उसने इसे शौकिया तौर पर उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे। उक्त व्यक्ति की इंस्टाग्राम आईडी से संबंधित फोटो और वीडियो तुरंत डिलीट करवाए गए एवं वैधानिक कार्यवाही कर सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह के आपत्ति जनक पोस्ट न करें । व्यक्ति को यह समझाया गया कि इस प्रकार की गतिविधियां समाज में गलत संदेश फैलाती हैं ।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास  में 1 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन सबक” के तहत सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट/वीडियो पोस्ट करने वाले अब तक कुल 06 असामाजिक तत्वो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है । देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों  में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top