बज़्म-ए-गुल-ए-गुलशन की पैशकश
आल-इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन शनिवार 14 को
देवास/मोहन वर्मा। शहर में शनिवार रात संस्था
“बज़म ए गुल ए गुलशन “द्वारा ऑल -इंडिया मुशायरा* व कवि सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के शायर गुलरेज़ अली ने बताया कि कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त शायर व कवि देवास में आ रहें हैं
जिनमें – निज़ामत –जनाब मन्नान फ़राज़ जबलपुर करेंगे। शायर -नईम अख्तर ख़ादमी बुरहानपुर,शाहिद अंजुम देल्ही, मुशीर अंसारी मुम्बई ,ज़हूर ज़ाहिरबादी हैदराबाद, शऊर आशना बुरहानपुर, जावेद अनवर झाँसी,शबीह हाशिम छतरपुर,साहिल माधोपुरी उत्तराखंड,इल्यास अब्बासी अक्कलकुआ M.H,
अब्दुल हमीद बशर गोगावा,अल्ताफ़ तन्वीर मालेगाव नईम आफ़ताब तराना, मुबीन खिलजी छिंदवाड़ा,मिर्ज़ा जावेद बैग उज्जैन, अर्पित शर्मा शाजापुर,आदित्य ज़रखैज़ इंदौर अपनी शायरी का पाठ करेंगे।
स्थानीय शायर -अज़ीम देवासी, गुलरेज़ अली “गुलरेज़”,मुईन खान “मुईन”जय प्रकाश “जय” तथा ज़ुबैर तन्हा भी अपनी शायरी के साथ उपस्थित रहेंगे
कार्यक्रम के अतिथि जनाब विक्रम सिंह पवार,जनाब दीपक जोशी, जनाब सज्जन सिंह वर्मा तथा मेहमान ए ख़ास वरिष्ठ पत्रकार मोहन वर्मा,पार्षद मुस्तफा अहमद हाथी वाले, बाली घोसी आदि होंगे।