पुलिस की त्वरित कार्यवाही ने बचाई एक महिला की जान
देवास/मोहन वर्मा।पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने ज़िले के सभी थाना प्रभारियों को डायल 100 के प्रत्येक कॉल को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।
इसी अनुक्रम में दिनाँक 5 नवंबर को डायल 100 पर एक व्यक्ति द्वारा कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि एक महिला स्वयं को आग लगाने का प्रयास कर रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाइन के प्रभारी श्री दीपक यादव को अवगत करवाया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक यादव अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि महिला और उसकी सास के बीच गंभीर विवाद चल रहा था। महिला ने अपने हाथ में मिट्टी के तेल की कुप्पी पकड़ रखी थी और गुस्से में थी।
पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए समझाइश देकर विवाद को समाप्त करवाया। इस त्वरित हस्तक्षेप से एक संभावित गंभीर हादसे को टाल दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी अनहोनी को रोकते हुए सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की। पुलिस अधीक्षक देवास ने उक्त उल्लेखनीय कृत्य पर सीविल लाइन पुलिस थाना स्टाफ की प्रशंसा की है।