04 अवयस्क बालिकाओं को ढूंढकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया,देवास पुलिस ने/चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
(चित्र सौजन्य गूगल)
देवास/मोहन वर्मा। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने जिले भर में अवयस्क बालकों और बालिकाओं के अपहरण के अपराधों की गंभीरता को देखते हुए सभी थाना प्रभारीगण को सख्त निर्देश दिए थे। इसी दिशा में अपहृत बालकों और बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए “आपरेशन मुस्कान” का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत देवास जिले के विभिन्न थानों में अपहृत बालिकाओं की सकुशल बरामदगी की गई।
“आपरेशन मुस्कान” के तहत थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास (अपराध क्रमांक 864/2023) से 01 वर्ष पहले अपहृत एक बालिका को पीथमपुर, जिला धार से, अपराध क्रमांक 693/2024 में अपहृत बालिका को गंधवानी, जिला धार से, और अपराध क्रमांक 1112/2024 में अपहृत बालिका को संजय नगर, देवास से बरामद किया गया। इसके अलावा थाना बागली (अपराध क्रमांक 600/2024) से अपहृत एक बालिका को तीन इमली चौराहा, जिला इन्दौर से सकुशल दस्तयाब किया गया और उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय कार्य:
इस सराहनीय कार्य में शामिल प्रमुख पुलिसकर्मियों में निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया (थाना प्रभारी, औद्योगिक क्षेत्र), उ.नि. सर्जनसिंह मीणा, स.उ.नि. नितिन सिंह चौहान, प्र.आर. शिवकुमार सिंह, शैलेन्द्र राणा, आर. नरेंद्र, म.आर. मोनिका शर्मा, मनीषा मीणा (थाना औद्योगिक क्षेत्र), थाना प्रभारी बागली श्रीमती हीना डाबर, उ.नि. लोकेश कुशवाह, प्र.आर. ज्ञानेन्द्र, आर. दीपक कुशवाह (थाना बागली) और सायबर सेल के प्र.आर. शिवप्रताप सिंह और प्र.आर. सचिन चौहान की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि इस वर्ष 2024 में देवास पुलिस ने कुल 223 अपहृत नाबालिगों के मामले पंजीबद्ध किए और उनमें से 210 को सकुशल दस्तयाब किया। उन्होंने इस उल्लेखनीय कार्य के लिए समस्त टीम को प्रशंसा दी और उन्हें आगामी मामलों में और अधिक दक्षता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।