57 लाख के डम्फर चोरी प्रकरण का पुलिस ने किया 05 दिवस मे पर्दाफाश/ डम्फर सहित घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जप्त ,03 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

57 लाख के डम्फर चोरी प्रकरण का पुलिस ने किया 05 दिवस मे पर्दाफाश/ डम्फर सहित घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जप्त ,03 आरोपी गिरफ्तार

 देवास/मोहन वर्मा । दिनांक 31.10.2024 की दरमियानी रात ग्राम बेडामऊ के समीप एसार पेट्रोल पंप से फरियादी दिलीप मानधन्या पिता राधेश्याम उम्र 44 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 शिवाजी चौराहा बागली से टाटा कम्पनी बारह चक्का डम्फर की चोरी की सूचना मिलते ही तत्‍काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागली श्रीमती हीना डाबर तत्‍काल मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्‍थल का सुक्ष्‍मता से निरीक्षण किया गया । उक्‍त अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना बागली में अपराध क्रमांक 595/2024 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन में 03 विशेष टीमो का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फूटेज,टोल नाको,संस्‍थानों एवं हाईवे पर स्थित ढाबे एवं हाईवे पर स्थित होटलो पर लगे लगभग 200 से अधिक CCTV फूटेज खंगाले एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये । प्रकरण की विवेचना के दौरान विशेष टीम द्वारा CCTV फूटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर डम्फर चालक अमजद उर्फ अन्नू पटेल पिता अनवर पटेल निवासी अनार बाग थाना खजराना जिला इन्दौर से प्रारंभिक पूछताछ करने पर बताया गया कि डम्फर के सहमालिक जसपाल सेंधव एवं अर्जुन सेंधव के कहने पर मैने एसार पेट्रोल पंप पर खड़े नए डम्‍फर को चोरी की वारदात कारित करना स्वीकार किया है ।
जप्‍तशुदा सामग्री :- 01 डम्फर एवं स्विफ्ट कार कीमती लगभग 60 लाख रूपये का मश्रुका जप्‍त ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
1. अमजद उर्फ अन्नू पटेल पिता अनवर पटेल निवासी अनारबाग खजराना इन्दौर ।
2. जसपालसिंह पिता अनारसिंह सेंधव निवासी ग्राम बेडामऊ थाना बागली ।
3. अर्जुन सेंधव पिता मोतीसिंह सेंधव निवासी ग्राम बेडामऊ थाना बागली ।
सराहनीय कार्य :- निरीक्षक हिना डावर,उनि मलखान सिंह भाटी,उनि लोकेश कुशवाह,उनि चिन्तामण चौहान, उनि उपेन्द्र नाहर,सउनि नरेन्द्रसिंह चौहान,प्रआर ज्ञानेन्द्र कुमार,आर.रोहित दसोरिया,दीपक कुशवाह,अरुण वर्मा,बलराम परमार,सैनिक विष्णु सोनी,सायबर सेल टीम प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर,सचिन चौहान एवं सउनि कृष्णकान्त परिहार, सउनि अशोक दुबे,प्रआर सुरज तिवारी,आर.राहुल हिरवे थाना पिथमपुर सेक्टर 01जिला धार का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top