एम.पी. ट्रांसको पश्चिम क्षेत्र की समीक्षा बैठक पारेषण अधोसंरचना के कार्य सर्वोच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जाये: एम.डी. सुनील तिवारी

Spread the love

एम.पी. ट्रांसको पश्चिम क्षेत्र की समीक्षा बैठक
पारेषण अधोसंरचना के कार्य सर्वोच्च गुणवत्ता के
साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जाये: एम.डी. सुनील तिवारी

इंदौर/मोहन वर्मा। एम.पी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने इंदौर में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी पश्चिम क्षेत्र की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने इंदौर क्षेत्र में चल रहे पारेषण अधोसंरचना विस्तारीकरण के वर्तमान कार्याे, ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों के मेंनेटेनेंस कार्याे की प्रगति की समीक्षा की तथा नवम्बर, दिसम्बर माह में सिंचाई के दौरान इंदौर क्षेत्र में विद्युत की बढ़ने वाली संभावित मांग की चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों पर गंभीर विचार विमर्श किया। इस समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि एम.पी. ट्रांसको इंदौर के अधिकारी आगामी रबी सीजन में इंदौर क्षेत्र की संभावित अधिकतम विद्युत मांग  को हेंडल करने के लिये तैयार रहें एवं किये जा रहे कार्य सर्वोच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जाये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में डिस्काम के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार लोड ट्रांसफर करके विद्युत सप्लाई की जानी अपेक्षित है उन्हें प्राथमिकता पर यह सूचना प्रदान कर दी जावे। इस हेतु उन्होंने जबलपुर हेडक्वार्टर से आए हुए अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए।

श्री तिवारी ने कहा कि कंपनी ने सबस्टेशनों के रिमोट ऑपरेशन, ड्रोन पेट्रोलिंग जैसी नई तकनीकों का उपयोग करके तेजी से घट रहे  मैनपॉवर जैसी आपदा को अवसर में बदला ।। उन्होने सभी अभियंताओं का आव्हान किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीक के उपयोग से न सिर्फ अपने कार्य की क्षमता में वृद्धि करें बल्कि अपने कार्यों को अधिक सुगम बनाने हेतु प्रयास करें।।
श्री तिवारी ने सभी अभियंताओं से कहा कि यदि वह समझते हैं कि उन्हें किसी विशेष क्षेत्र में ट्रेनिंग की आवश्यकता है जिससे  कंपनी के कार्यों में मदद मिलेगी तो वह सीधे उनसे इस हेतु संपर्क कर सकते हैं कंपनी आवश्यकतानुसार ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी।। श्री तिवारी ने कंपनी में लगातार घट रहे मैनपॉवर से बाहर आने हेतु सुझाव दिया कि उच्चाधिकारी जब भी सबस्टेशन या लाइनों की विजिट करें वहां उपस्थित स्टाफ को प्रत्येक प्रकार की संभव ट्रेनिंग प्रदान करें तथा नई तकनीक के बेहतर उपयोग की संभावना तलाशते हुए समीक्षा करें ।।
श्री तिवारी ने कर्मचारी कार्मिकों के आवासीय परिस्थितियों की भी समीक्षा की और कहा कि हमारे कार्मिकों के परिवारों की आवासीय सुविधा में जो भी कमियां हैं उन्हें शीघ्र हल निकालकर दूर किया जावे।।

इसके अलावा प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने निर्देश दिये कि रबी सीजन के पूर्व  सभी आवश्यक मेंटेनेंस एक्टिविटी पूर्ण कर ली जावे तथा आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग आने वाली सभी सामग्रियों और स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जायें।
इंजी. सुनील तिवारी ने रबी सीजन के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वाेपरि है। कंपनी के जीरो एक्सीडेंट पॉलिसी को लागू करने के लिए कर्मचारियों में हर हाल मे सुरक्षा के साथ काम करने का कल्चर विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने इस रिव्यू मीटिंग में एम.पी. ट्रांसको के जबलपुर से आये मुख्य अभियंता एवं इंदौर क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता तथा उच्चाधिकारी सम्मिलित हुए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top