गरबा पंडालों में महिला पुलिस का स्कूटी दल रखेगा असामाजिकों पर नजर

Spread the love

रबा पंडालों में महिला पुलिस का स्कूटी दल रखेगा असामाजिकों पर नजर

                                   
    देवास/मोहन वर्मा।नवरात्रि पावन पर्व के अवसर पर म.प्र.शासन के निर्देशानुसार नवरात्रि पर्व के दौरान अलग अलग स्‍थानों पर पडालों पर माता रानी की स्‍थापना की गई है इस दौरान महिला वर्ग एवं बालिकाओं के द्वारा गरबा का आयोजन किया जाता है ।वरिष्‍ठ अधिकारियों के निर्देशन में महिला पुलिस बल की स्‍कूटी पार्टी शहर के पांचो थानो पर रवाना की गई है । उक्‍त स्‍कूटी पार्टी के द्वारा गरबा स्‍थल पर आसामजिक तत्‍वों पर विशेष नजर रखने एवं महिला एवं बालिकओं की सुरक्षा हेतु स्‍कूटी पार्टी बनाई गई जिनके द्वारा देवास शहर में आयोजित होने वाले गरबे एवं पंडालों के आयोजक से निरंतर सपंर्क मे रहेगी । गरबा स्‍थलों पर लगे सभी वालेटियर से निरंतर सम्‍पर्क मे रहेगी।

आयोजित होने वाले गरबा पंडालो के प्रवेश एवं निर्गम द्वार लगे व्‍यक्तियों से चर्चा करेगी एवं “मै हूं अभिमन्यु” मे लगे बालको से भी चर्चा करेगी । देवास मे शहर कुल 05 टीमे बनाई जिसकी प्रभारी अधिकारी महिला थाना प्रभारी सुश्री चन्‍द्रकला अरर्वे रहेगी । गठित टीम के द्वारा गरबा स्‍थल पर असामाजिक तत्‍वों पर विशेष नजर रखी जावेगी एवं थानो के द्वारा बल के साथ मिलकर असामाजिक तत्‍वों वैधानिक कार्यवाही भी जावेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top