भारत स्काउट एवं गाइड ने बेटी बचाओ दिवस मनाया
देवास/मोहन वर्मा। 5 अक्टूबर 2024 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दिवस भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश जिला संघ देवास द्वारा बड़ी धूमधाम से शासकीय नूतन उ. मा. वि.देवास में मनाया। हेमेंद्र निगम काकू ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला कमिश्नर देवास हरिसिंह भारतीय के निर्देशन में विष्णु वर्मा जिला मुख्य आयुक्त,राजश्री काले जिला कमिश्नर गाइड, ममता सक्सेना जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,एन के जोशी व संगीता वाटसन जिला उपाध्यक्ष ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी के चित्रो पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात विष्णु वर्मा सर के द्वारा कार्यक्रम में पधारी सभी मातृ शक्ति स्वरूप गाइडर का स्वागत स्काउट एवं गाइड परम्परा अनुसार स्कार्फ व वागल से किया। इस अवसर पर शहर के स्काउट एवं गाइड भी विशेष रूप से उपस्थित थे जिन्हें बेटी बचाओ अभियान की शपथ दिलाई गई विष्णु सर ने बताया कि हमारे प्रदेश में बहुत अधिक भ्रूण हत्या होने लगी थी तब उसे रोकने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटी बचाओ अभियान को पूरे प्रदेश में चलाया। ममता सक्सेना ने कहा कि बेटी है तो कल है बेटियां नहीं होगी तो तुम अपने कुल का वंश कैसे बढ़ाओगे। राजश्री काले ने बताया कि आज के समय की बेटियां भी बेटो से कम नहीं है। आजकल की बेटियां डॉ, इंजीनियर, पायलेट है,रेल भी चला रही है ओर देश के अधिकांश विभागों में नौकरियां कर रही है । मनोज पटेल डी ओ सी के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली जिसमें स्काउट एवं गाइड नारे लगाते हुए चल रहे थे – बेटी है तो कल है, बेटा-बेटी एक समान यह तो है आपकी शान, बेटी पढेगी तभी तो आगे बढ़ेगी। रैली विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः संस्था पहुंची ।
इस अवसर पर मनोज पटेल, देवकरण सोलंकी, भूपेन्द्र शर्मा, दीपचंद्र सोनी, जसवंत सिंह चावड़ा,कोमल चौधरी, उर्मिला गुनाया, रिंकू कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट गाइड संघ के सचिव जितेन्द्र मंडलोई ने किया। आभार रिंकू कुशवाह ने माना।