देवास में रैन वाटर हार्वेस्टिंग विषय पर कार्यशाला/जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

देवास में रैन वाटर हार्वेस्टिंग विषय पर कार्यशाला/जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 देवास । बेटी बचाओ-बेटी पढाओं एवं विभागीय आंगनवाड़ी भवनों को सक्षम आगनवाड़ी में उन्नत करने के लिएपोषण वाटिका एवं रैन वाटर हार्वेस्टिंग विषय पर कार्यशाला, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत देवास के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेलम बघेल, मास्टर ट्रेनर श्री रवि जायसवाल एवं श्रीमती लिपि भार्गव, कृषि विज्ञानिक श्रीमती अरविंदु, श्री मोहन वर्मा, सुश्री यशिका रघुवंशी उपस्थित रही।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए गए एवं समय पर उक्त घटकों का निमार्ण कार्य कराने हेतु आदेशित किया गया।
सहायक संचालक श्री संजय भारद्वाज के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना की विस्‍तृत जानकारी प्रदान की गई। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना महिला सशक्ति करण के क्षेत्र में बहुत ही उपयोगी है।

मास्टर ट्रेनर श्री रवि जायसवाल,श्रीमती लिपि भार्गव द्वारा पोषण वाटिका एवं मोहन वर्मा द्वारा रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण पर विस्‍तृत जानकारी प्रदान की गई,कि रैन हार्वेस्टिंग सिंस्‍टम हमारे लिये किस प्रकार उपयोगी हो सकता है। हम सभी को अपने घर पर पोषण वाटिका एवं रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण करना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top