एक्ट ईव फाउंडेशन ने शासकीय कन्या शाला में लगाया आरओ सिस्टम
देवास/ मोहन वर्मा। सामाजिक संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन ने अपने सेवा प्रकल्पों की कड़ी में समाजसेवियों की सहायता से शासकीय उ मा कन्या शाला भौरासा में बालिकाओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आरओ सिस्टम भेंट किया जिसका लोकार्पण आज अतिथियों के हाथों किया गया।
संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि रूप में डीपीसी प्रदीप जैन,देवास बीआरसी किशोर वर्मा, सोनकच्छ बीईओ सज्जनसिंह मालवीय तथा श्री दिलीप हिंदुजा उपस्थित थे जिनका स्वागत शाला स्टाफ ने किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए डीपीसी प्रदीप जैन ने कहा कि स्कूली बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए आरओ सिस्टम उपलब्ध करवाने की संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन की पहल सराहनीय है। संस्था बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने और उन्हें समाजसेवियों की सहायता से मूलभूत सुविधाएं जैसे फर्नीचर,पंखें,स्कूलों बैग उपलब्ध करवाने का नेक काम करके न सिर्फ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन कर रही है बल्कि कहीँ न कहीँ शासन का सहयोग भी कर रही है जो अनुकरणीय है।
इस अवसर पर संस्था सचिव किशोर असनानी ने संस्था के अब तक किए कामों की जानकारी उपस्थितो को दी। संस्था द्वारा इस प्रोजेक्ट में सहयोग के लिए समाजसेवियों गिरीश वेरूलकर इंदौर,दिलीप हिंदुजा,नीता शर्मा तथा शाला प्रबंधन को सम्मानित भी किया गया ।
कार्यक्रम में संस्था के संतोष विजयवर्गीय,योगेन्द्र सिंह चावडा, अमल बेरा,आलेख वर्मा, भानुप्रताप सिंह राणा,हरीश सोलंकी, निखिल भारती, श्रीमती स्मिता, मनीषा असनानी, काकोली बेरा,श्रीमति भारती, किरण चावडा,अरुण तोमर, ईसाक भाई श्रीमती मोहिनी, सारिका, श्रीमती राजपूत, श्री चौरसिया, खुर्शीद खान, श्रीमती दुबे,पारस,श्री सोलंकी, जाकिर शेख तथा आरती शुक्ला उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन भोला सिंह यादव ने किया तथा आभार खुर्शीद आलम खान ने माना।