मुहूर्त के इंतजार में खुदी हुई सड़क

Spread the love

  मुहूर्त के इंतजार में खुदी हुई सड़क

 देवास/मोहन वर्मा। शहर के वार्ड 19 में होटल रामाश्रय से आगे एमआर रोड पर कृषि विकास केंद्र के पास वार्ड के सरकारी स्कूल और  वार्ड पार्षद के निवास को जोड़ने वाली सड़क को किसी मेंटनेंस काम के लिए पंद्रह-बीस दिन पहले खोद कर उसके पाईप निकाल कर छोड़ रखा है।बीते लंबे समय से स्थिति जस की तस बनी हुई है।लगता है खुदाई करने वाले और मेंटनेंस का काम हाथ मे लेने वाले जिम्मेदार खुदाई करके भूल गए है। य़ह रोड स्कूल पहुंच मार्ग होकर आगे बस्ती तो है ही इसी  रोड पर वार्ड पार्षद का निवास भी है । आश्चर्य कि सड़क और पाईप लंबे समय से खुदे पड़े है और न जाने किस मुहूर्त का इंतजार कर रहे है?

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का,संकल्प सन 47 तक देश को विकासशील से विकसित भारत बनाने का है। जिन्हें विकसित देशों की यात्रा करने का कभी सुअवसर मिला हो वे तुलनात्मक रूप से समझ सकते हैं कि विकसित देशों मे सरकारें और सरकारी तंत्र किस तरह काम करते है। लोगों मे स्व अनुशासन के साथ ये देश मेरा है कि भावना के साथ हर काम समयबद्ध होता है और जहाँ ऐसे काम सिर्फ कुछ घंटों के होते हैं।

 

जिस समस्या की बात यहां की जा रहीं है वो समस्या ठीक करने मे विकसीत देशों में कुछ घंटों से ज्यादा समय लगने वाला नहीँ है जबकि बीते 15-20 दिनों से खुदी पडी सड़क कब ठीक होगी अब भी कुछ कहा नहीं जा सकता।शायद किसी शुभ मुहूर्त का इंतजार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top