अमृत संचय अभियान और राज्य आनंद संस्थान से जुड़ी टीम ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर किया पौधारोपण

Spread the love

अमृत संचय अभियान और राज्य आनंद संस्थान की टीम ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर किया पौधारोपण।

देवास/मोहन वर्मा । प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा शुरू किए गए अभियान “एक पौधा मां के नाम” के तहत शुक्रवार को शहर में जल संचय और पानी बचाने के अभियान में लगी टीम अमृत संचय और राज्य आनंद संस्थान के साथियों ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर 51पौधे रोपे।
कार्यक्रम में अमृत संचय के डॉ सुनील चतुर्वेदी, मोहन वर्मा, समीरा नईम,मनीषा बापना,सफिया कुरैशी,हीना राठौड़, गंगासिंह सोलंकी तथा घनश्याम मोदी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर अमृत संचय अभियान से जुड़ी राज्य आनंद संस्थान प्रमुख समीरा नईम ने कहा कि आज आधा जुलाई बीत जाने के बाद भी हम मानसून की झमाझम बारिश की प्रतीक्षा में है। समाचारों के अनुसार किसान बोहनी के लिए बरसात का इंतजार कर रहे है।पौधे रोपकर हम बेहतर पर्यावरण में तो सहायता कर ही रहे है,अच्छी बारिश के बाद वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संचय और धरती के जल स्तर की वृद्धि में भी सहायक बन सकते है।
अमृत संचय के डॉ सुनील चतुर्वेदी ने कहा जिलाधीश ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में वाटर हार्वेस्टिंग और जल संचय के लिए <काम कर रही टीम अब तक शहर में  200 करोड़ लिटर पानी बचाने के अपने लक्ष्य के नजदीक है।
अमृत संचय टीम सदस्य के रूप में काम कर रहे एक्ट इव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा शहर के हर घर में एक पौधा मां के नाम लगाकर उसकी देखरेख की जिम्मेदारी यदि हर शहरवासी ले ले तो यह स्वतः स्फूर्त कदम होगा साथ ही अपने अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से शहर के जलस्तर को बढ़ाने के साथ अपना सामाजिक योगदान दे सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top