Gold and Silver Price in MP: जानिए क्या है दस ग्राम सोने का रेट

Spread the love

ग्लोबल मार्केट में डालर कमजोर बना हुआ है। इसके बावजूद कीमती धातुओं में निवेशकों का वैसा रुझान नहीं है जैसी अपेक्षा की जा रही है। तेजी की ओर जा रहे स्टाक मार्केट को इसकी वजह माना जा रहा है। इसके असर से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में गिरावट दर्ज की गई। यूएस फेड के सुधारों की धीमी गति को इसकी वजह माना जा रहा है। बुलियन वायदा बाजार में सोना ऊपर में 1827 नीचे में 1815 डालर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 24.82 नीचे में 24.50 डालर प्रति ओंस रह गई। इसके चलते मंगलवार को घरेलू बुलियन मार्केट में भी गिरावट का रूख रहा। एमसीएक्स पर सोना घटकर 47,406 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी घटकर 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे थे। इस वजह से इंदौर बाजार में भी सोना आंशिक यानी 50 रुपये घटकर 48825 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 300 रुपये घटकर 66050 रुपये प्रति किलो रह गई। बुलियन मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने में तेजी के लिए कॉमेक्स पर 1,835 डालर के लेवल को तोड़ना जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top