बच्चों ने साइकिल रैली के माध्यम से शहर को दिया जल संचय और पानी बचाने का संदेश

Spread the love

बच्चों ने साइकिल रैली के माध्यम से शहर को दिया जल संचय और पानी बचाने का संदेश

देवास/मोहन वर्मा । शहर में जिला प्रशासन, नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं के सामुहिक प्रयासों से चलाए जा रहे जल संचय और पानी बचाने के जन आंदोलन में सोमवार को पायोनियर स्कूल के सुदेश सांगते और स्कूल के बच्चों ने एक साइकिल रैली निकाली जिसमे कई स्कूलों के बच्चों ने उत्साह से भाग लेकर शहरवासियों को जल संचय और पानी बचाने का संदेश दिया ।

जवाहर चौक से प्रारंभ इस रैली को एडीएम श्री प्रवीण फुलपगारे, जिलापंचायत सीईओ श्री हिमांशु प्रजापति तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका मिमरोट ने हरी झंडी बताकर रवाना किया । रैली में सैकड़ों बच्चे उत्साह से शामिल रहे। सायकिल रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पायोनियर स्कूल पहुंची जहा भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल,पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव,भाजपा नेता रायसिंह सैंधव,अमृत संचय अभियान के सुनील चतुर्वेदी,मोहन वर्मा, सफिया कुरेशी,मनीषा सोनी, विपिन पंड्या,प्रतीक जोशी,मनीष वैद्य,हिमांशु कुमावत, समीरा नईम,सहित स्कूल स्टाफ ने बच्चों का गुलाब की पंखुड़ियों से भावभीना स्वागत किया।

स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्या श्रीमती शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। जिला कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता,सुनील चतुर्वेदी,महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,श्रीकांत उपाध्याय ने संबोधित किया और वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए बारिश में जल संचय की तथा पानी बचाने की जरूरत के बारे में बताया। मंच पर पूर्व महापौर सुश्री रेखा वर्मा,पार्षद अजबसिंह जी, संघ के अजय गुप्ता भी उपस्थित थे,जिनका स्वागत विद्यालय की और से सुदेश सांगते ने तुलसी के पौधे भेंटकर किया।

इस अवसर पर बच्चों ने तथा कबीर गायकों ने पानी बचाने के संदेश पर आधारित मनमोहक गीत संगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में,मनीषा बापना, ग्रीन आर्मी के समर जाधव व युवाओं के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रीति पंवार ने किया ।आभार गंगासिंह सोलंकी ने माना । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top