प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च देवास ने अपने छात्रों के लिए प्लेसमेंट सप्ताह का आयोजन किया।
देवास/मोहन वर्मा । प्रेस्टीज छात्रों को समाज का एक अच्छा नागरिक बनाने में अपने योगदान के लिए जाना जाता है। इस विरासत में हर साल कॉलेज अपने छात्रों को अच्छी नौकरियां दिलाने के लिए प्लेसमेंट सप्ताह आयोजित करता आया है। इस वर्ष भी पीआईएमआर देवास ने 7 जून 2024 को प्लेसमेंट सप्ताह का उद्घाटन किया, जिसमें कई कंपनियों और कॉरपोरेट्स ने हिस्सा लिया।
यह कार्यक्रम प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के संकाय समन्वयक डॉ. आशुतोष व्यास और सुश्री लुबना अर्शी पठान द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें बीबीए, बी.कॉम, बीसीए और एमबीए के छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न फर्मों में कई अवसर प्राप्त किए। मंगला इंजीनियरिंग लिमिटेड, नियो हाइड्रोलिक्स देवास और सृष्टि हुंडई देवास जैसी देवास की अग्रणी कंपनियां आकर्षण का केंद्र रही। सभी संकायो के 200 से अधिक छात्रों द्वारा साक्षात्कार दिया गया और कई विद्यार्थी चयनित हुए। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च देवास के निदेशक प्रोफेसर डॉ. आर.के. जैन ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को प्लेसमेंट सेल टीम द्वारा कुशलतापूर्वक संचालित किया गया , यह जानकारी सहायक प्रोफेसर लुबना अर्शी पठान प्लेसमेंट प्रभारी प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट देवास द्वारा प्रदान की गई है।