शहर में बारिश का करोड़ों लीटर धरती में उतारने की कोशिशें तेज़/ भूजल बढ़ाने का संदेश देते शहर में निकलेगी सायकिल रैली
देवास/मोहन वर्मा । जिला प्रशासन, नगर निगम और शहर की सामाजिक संस्थाओं के इस सामूहिक अभियान में शहर के मकानों, उद्योगों, स्कूल, अस्पतालों, सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों की छतों से हर बारिश में बह जाने वाले करोड़ों लीटर पानी को सहेज कर धरती में उतारने के लिए अमृत संचय अभियान की टीम जी तोड़ कोशिशों में जुटी है।
सोमवार की शाम 5 बजे स्थानीय जवाहर चौक से पर्यावरण तथा पानी बचाने का संदेश देती एक बड़ी साइकिल रैली निकाली जाएगी। रैली को CEO जिला पंचायत, ADM और जॉइंट कलेक्टर हरि झंडी दिखाकर शुरू करेंगे इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर पहुँचेगी, जहाँ समारोह के रूप में बारिश के पानी को थामने की ज़रूरत तथा तकनीकों पर बात की जाएगी।
समापन अवसर पर महापौर, निगम अध्यक्ष, कलेक्टर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी, देवास शहर और क्षेत्र के अनेक गणमान्य जन की मौजूदगी में अमृत संचय अभियान की जानकारी और इसे सहेजने के बारे में बात करेंगे।
अब तक कई लोगों ने अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर रूफ़ वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पिट, वेल रिचार्ज आदि तकनीकों के ज़रिए इस बारिश के मौसम का पानी बचाने का संकल्प लिया है। अभियान की टीम ने अधिक से अधिक शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की हैं।