योग दिवस पर कैलादेवी ब्रिज पर रिमझिम फुहारों के बीच सैकड़ों ने किया योग
देवास/मोहन वर्मा। योग दिवस के अवसर पर आज सुबह प्रशासन और विभिन्न संगठनों के संयुक्त प्रयासों से कैलादेवी ब्रिज पर आयोजित योगकार्यक्रम में रिमझिम फुहारों के बीच सैकड़ों नागरिकों ने सहभागिता करते हुए योग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री श्री तुलसी सिलावट,सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल,महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल,निगम सभापति रवि जैन,जिलाधीश ऋषव गुप्ता,पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी,राजनेता,पत्रकार और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।