Super Specialty Indore: सुपर स्पेशिएलिटी के आक्सीजन प्लांट को केबल व पाइप लाइन का इंतजार

Spread the love

सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में एक हजार लीटर प्रति क्षमता के दो आक्सीजन प्लाट को आए 15 दिन बीत चुके लेकिन अभी तक प्लांट चालू नहीं हो सका। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा तैयार किए गए ये आक्सीजन प्लांट इंदौर भेजे गए हैं।

इस प्लांट को शुरू करने लिए विद्युत कनेक्शन की जरुरत है। जिसके लिए करीब आठ लाख रुपये विद्युत केबल पर खर्च होना है। इसके अलावा प्लांट से अस्पताल के वार्ड तक पाइप लाइन कनेक्शन लगाने का काम बाकी है। इस पर भी करीब 40 लाख रुपये खर्च अनुमानित है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा अभी इसके लिए टेंडर करने की प्रक्रिया की जा रही है। इस वजह से अगले एक माह तक इस प्लांट के शुरू होने के आसार नहीं है। एक ओर सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में इस माह के अंत तक कैथ लेब को शुरू करने की तैयारी है। दूसरी ओर आक्सीजन प्लांट शुरू नहीं होने के कारण अस्पताल में अन्य व्यवस्थाओं में परेशानी आ सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top