लेडी ठग शिरीन हुसैन:पीड़ित महिला ने यदि वन स्टॉप सेंटर या महिला थाने में शिकायत की तो महिला तक पहुंच जाती थी शिरीन

Spread the love

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संस्था पदाधिकारी बन धोखाधड़ी करने के केस में रिमांड पर चल रही शिरीन के रोज नए कारनामे सामने आ रहे हैं। जिन शिकायतों के आधार पर शिरीन हुसैन पर केस दर्ज किया गया है, वे सभी कार्ड और उनसे जुड़े दस्तावेज पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। इसके लिए पुलिस की टीम शिरीन को लेकर बुरहानपुर भी गई थी। बुरहानपुर में ही शिरीन ने अपनी बेटी की शादी भी की है। पुलिस शिरीन की कॉल डिटेल की जांच भी कर रही है। शिरीन फिलहाल तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है। जो आज खत्म हो जाएगी। आज पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।

शिरीन हुसैन पर अब तक पांच केस दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि उसने शुरुआत में पुलिस को गुमराह किया था। इसी को देखते हुए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल खुद उससे पूछताछ कर चुके हैं। अब तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पारिवारिक विवादों के मामले में शिरीन ही ऐसे लोगों से आगे रहकर संपर्क करती थी और उन्हें आदर्श नगर स्थित अपने घर पर बुलाकर काउंसलिंग के नाम पर पैसे वसूलती थी।

किसान से शादी के नाम पर ठगे 13 हजार –
ग्राम जंबूरा निवासी कन्हैयालाल पिता कैलाशचंद्र माली (30) तलाकशुदा है। उसके शादी करने की मंशा को देख ताजपुर निवासी प्रेमलता पति कैलाश गुरू ने करीब दो माह पहले खुद के घर शिरीन हुसैन से मिलाया। काफी समय तक शादी नहीं करवाने पर रुपए वापस मांगे तो धमकी दे दी। उसके पकड़ाने का पता चला तो कन्हैयालाल मंगलवार को पंवासा थाने पहुंचा और शिरिन व प्रेमलता के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने दोनों न धारा 420 व 120 बी में केस दर्ज कर दिया।

20 हजार के लिए धमकाया था शिरीन ने –
शिरीन के खिलाफ सोमवार को केसर बाग निवासी वर्षा विश्वकर्मा ने 20 हजार के लिए धमकाकर वसूली की शिकायत पर महिला थाने में केस दर्ज कराया है। वर्षा ने बताया कि 2011 में उसने ससुराल पक्ष की शिकायत महिला थाने पर आवेदन देकर की थी। उसके बाद शिरीन ने मानव अधिकार संस्था का अध्यक्ष होना बताकर मदद के लिये कहा और आदर्श नगर स्थित घर पर बुलाकर 500 रुपये का फार्म भरवाया। कुछ दिनों बाद पति के साथ घर आई और कहने लगी कि पति के साथ रहना होगा। मेरी वकीलों और बड़े-बड़े लोगों से पहचान है। मैंने महिला थाने आकर पति, देवर, सास-ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट में मामला पहुंचने पर राजीनामे नहीं होने देने और तलाक करने की धमकी देकर 20 हजार मांगे। लोन लेकर उसे पैसे दिये थे। महिला थाना पुलिस ने शिरीन के खिलाफ वर्षा की शिकायत पर धारा 387, 419, 506 का प्रकरण दर्ज कर लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top