एक्ट इव फाउन्डेशन ने नागौरा स्कूल में पंखे और बच्चों को बैग बॉटल्स भेंट की
देवास। सामाजिक संस्था “एक्ट इव फाउन्डेशन” ने अपने सामाजिक कामों की कड़ी में समाजसेवियों की सहायता से आज क्षिप्रा संकुल में ग्राम नागौरा के सरकारी स्कूल में दो पंखे तथा बच्चों को स्कूल बैग और बॉटल्स भेंट की ।
संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि स्कूल की जरूरत को देखते हुए संस्था के सहयोगी दानदाता दीपक सोनी के सौजन्य से दो पंखे तथा अजय चौधरी के सौजन्य से बच्चों को स्कूल बैग तथा वाटर बॉटल्स भेंट की गई।
कार्यक्रम में अतिथि रूप में शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव, समाजसेवी अजय चौधरी तथा श्रीमती गुलाब वर्मा उपस्थित थे जिनका स्वागत स्कूल स्टाफ की संगीता गुप्ता,ज्योति काजले, सुनीता पटेल तथा सुभाष चौधरी ने किया । शाला प्रभारी श्रीमती हंसा चौधरी ने स्वागत भाषण में संस्था एक्ट इव का इस सहयोग के लिए धन्यवाद अदा किया ।
अतिथि विजय श्रीवास्तव ने बच्चों को कहा कि वे अच्छे से पढ़ाई करते हुए बड़े होकर समाज के जरूरतमंद बच्चों की मदद करते रहें। मोहन वर्मा ने संस्था द्वारा किए जा रहे कामों की जानकारी दी। कार्यक्रम में योगेंद्रसिंह चावड़ा,अमल बेरा,काकोली बेरा,मनीषा असनानी, इसाक शेख,प्रवीण रायगांवकर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।