जल सम्मेलन में पानी को लेकर हुआ सार्थक विमर्श,जल संवर्धन अभियान के अन

Spread the love

जल सम्मेलन में पानी को लेकर हुआ सार्थक विमर्श          जल संवर्धन अभियान के अन्तर्गत निगम की पहल

देवास/मोहन वर्मा। नमामि गंगे अभियान के तहत स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में 6 जून को जल सम्मेलन का आयोजन हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल जलगंगा संवर्धन, वृक्षा रोपण कर जल संवर्धन एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये पूरे प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत देवास नगर निगम द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान को दृष्टिगत रखते हुए जल सम्मेलन स्थानीय मल्हार स्मृति आडिटोरियम में विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिसमें जल बचाओ जीवन बचाओ तथा आने वाली पाढि़यो को शुद्ध जल पीने का उपलब्ध रहे इस हेतु मुख्यमंत्री की इस पहल पर किस तरह से जल संवर्धन अभियान में कार्य किया जा सके तथा जन जागरुकता ला सके और युवा पीढ़ी को जल बचाओ जीवन बचाओ अभियान से जोड़ कर जलाशयों, कुए, बावड़ी, तलाबों को पुर्नजीवित किया जा सके तथा अधिक से अधिक शहर में गांव में जलाशयों के आसपास पौधा रोपण कर पौधों का संरक्षण कैसे हो इस पर आयोजित जल सम्मेलन में वरिष्ठों एवं अनुभवी संस्थाओं के पदाधिकारियों वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत उपाध्याय, मोहन वर्मा, प्रो.लीना दुबे ने जानकारी देते हुए अपनी बातें अपने सुझाव उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिकों से साझा किया।

विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा नगर निगम द्वारा जल गंगा संवर्धन के तहत शहर में स्थित कुए एवं बावडि़यों जलाशयों की साफ सफाई एक अभियान के रूप में निरंतर की जा रही है जो 15 जून तक चलती रहेगी। नगर निगम द्वारा भूजल संवर्धन के लिये रूफ हार्वेस्टिंग सिस्टम शहर में बड़ी बिल्डिंग एवं भवनों में प्रतिदिन लगाये जा रहे हैं इस हेतु निगम में टीम भी गठित की गई है तथा नये भवनोें के लिये भवन अनुज्ञा देने के साथ ही रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपने भवनो में कराना अनिवार्य भी कर दिया गया है। श्री अग्रवाल ने भूजल संवर्धन, जल गंगा संवर्धन के अभियान में निगम के साथ कार्य कर रही सामाजिक संस्थाओं से उपस्थित पदाधिकारियों को इस अभियान में कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करने हेतु कहा शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि व्यर्थ में पानी ना बहावें पानी का दुरूपयोग ना करें तथा अब वर्षाकाल में हर परिवार एक-एक पौधा अवश्य लगावें। उक्त जल सम्मेलन में पार्षद भूपेश ठाकुर,रितु सवनेर, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा एवं अजब सिंह ठाकुर, एवं जल संर्वधन मिशन पर कार्य कर रही सामाजिक संस्था से वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत उपाध्याय, मोहन वर्मा,गंगा सिंह सोलंकी, तथा साइंस कॉलेज से प्रो.श्रीमती लीना दुबे, निगम ब्रांड एम्बेसेडर महेश सोनी,अमितराव पंवार एवं नयन कानूनगो तथा निगम सहायक यंत्री इन्दुप्रभा भारती,जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी,कार्यालय अधीक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री दिलीप मालवीय, विजय जाधव, राजेश कौशल, देवेन्द्र बसंल ,विशाल जोशी, अरुण तोमर एवं बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल संस्था के पदाधिकारी, छात्र,छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अन्त में जल बचाओ जीवन बचाओ एवं स्वच्छता एवं पौधा रोपण की शपथ भी दिलाई। मंच संचालन विकास शर्मा ने किया तथा आभार सहा.यंत्री जगदीश वर्मा ने माना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top