विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलाधीश की उपस्थिति में सनफार्मा ने किया पौधारोपण
देवास/मोहन वर्मा । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शंकरगढ़ पहाड़ी पर जिलाधीश ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में सनफार्मा उद्योग की टीम ने सामाजिक संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन के समन्वय से पौधा रोपण किया। सनफार्मा के वरिष्ठ प्रबंधक विवेक भार्गव और एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि शंकरगढ़ पहाड़ी पर वन विभाग और प्रशासन द्वारा सुझाए स्थल पर सनफार्मा की टीम ने पौधा रोपण किया।
इस अवसर पर जिलाधीश ऋषव गुप्ता, वन अधिकारी प्रदीप मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति, एसडीओ संतोष शुक्ला, जिला उद्योग केन्द्र प्रबंधक मंगल रेकवाल ने भी शीशम, करंज, नीम जैसे पौधे रोपे। जिलाधीश ने इस अवसर पर सभी से अनुरोध किया कि इस आने वाले बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधा रोपण कर देवास को हरा भरा बनाने में सहयोग करें।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष भी सनफार्मा द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया था जो नियमित देखरेख के चलते बड़ा आकार ले चुके हैं। इस अवसर पर सनफार्मा के शेख निसार, नितिन भाई, एक्ट ईव फाउंडेशन के किशोर असनानी, पप्पू शर्मा सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।