निगम ने की पानी का अपव्यय करने पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही

Spread the love

निगम ने की पानी का अपव्यय करने पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही

देवास। जल संरक्षण के अन्तर्गत पानी का अपव्यय करने वाले ऐसे वार्डवासियों पर नगर निगम की टीम द्वारा स्पॉट फाईन चार्ज की कार्यवाही मौके पर ही की जा रही है। भीषण गर्मी के मौसम मे कुछ वार्डवासियों के द्वारा निगम द्वारा किये जा रहे जल वितरण से कुछ वार्डो के रहवासियों द्वारा अपनी गाडियां धोने के साथ ही ओटला व सड़क धोकर पानी का अपव्यय किया जा रहा है। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा वार्ड 35 के रहवासी कैलाश मांगीलाल सोलंकी, इलियास शाह, नईम खान, रमजान शाह, सतीष बामने आदि के द्वारा पानी का अपव्यय करने पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही मौके पर ही की गई।

शहरवासियों से अपील है कि वे पानी का अपव्यय न करें व जल संरक्षण मे सहभागी बनें। हम पानी की बरबादी न करके पानी की अधिक खपत को कम करके, वर्षा जल संचयन आदि करके व्यक्गित रूप से जल संरक्षण मे सहायोग दे सकते है। स्पॉट फाईन की कार्यवाही मे निगम उपयंत्री दिलीप मालवीय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, दरोगा मदन, कुरबान आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top