किराया जमा नहीं करने पर नगर निगम हुआ सख्त, दो दुकानों पर लगाये ताले,
देवास। स्टेशन रोड पर नगर निगम के स्वामित्व का 52 दुकान मार्केट है। यहां पर ऐसे दुकानदार, जिन्होंने समय पर दुकान किराया जमा नहीं किया था, उनकी दुकानों पर सोमवार को नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने तालाबंदी कर दुकानें सील की।
आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने हेमंतकुमार अर्जुन दास पर 77 हजार 623 रुपए बकाया होने पर उनकी दुकान पर ताला लगाया था। दुकानदार ने हाथोंहाथ चालू माह तक के 80 हजार रुपए चेक के माध्यम से जमा किए। इस पर उनकी दुकान का ताला खोल दिया गया। इसी प्रकार राजेंद्रकुमार छोटेलाल पर 33 हजार 588 रुपए, भेरूसिंह पिता गोरीलाल पर 37 हजार 217 रुपए बकाया थे। इन्होंने लंबे समय से नगर निगम को किराया जमा नहीं करवाया था। इस पर कार्रवाई के दौरान दुकानों को ताला लगाकर सील किया गया। इस प्रकार की कार्यवाही समस्त बकाया दुकानदारों पर जारी रहेगी।
नगर निगम देवास ऐसे समस्त बकाया दुकानदारों से आगह करता है कि वह भी अपनी बकाया राशि निगम कार्यालय में आकर जमा करावे। अन्यथा की अवस्था में तालेबंदी की कार्रवाई की जावेगी आज की इस तालाबंदी कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक संजय चौधरी सहित राजस्व विभाग के प्रवीण शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सचेंद्रसिंह ठाकुर शामिल रहे।