जिले में शांतिपूर्ण हुआ मतदान,देर शाम तक 70% का अनुमान

Spread the love

जिले में शांतिपूर्ण हुआ मतदान,देर शाम तक 70% का अनुमान

 

देवास/मोहन वर्मा । देवास जिले में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवास और खण्‍डवा के लिए मतदान कराया गया। जिले में आमतौर पर छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान के समाचार हैं। देर शाम तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 70% मतदान के अनुमान है। खबर लिखे जाने तक अधिकृत आंकड़े सामने नहीं आए थे। निगम का कम्युनिकेशन दल प्रत्येक तीन घंटे की जानकारी साझा कर रहा था । जिलाधीश ऋषव गुप्ता,पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और भाजपा उम्मीदवार महेंद्रसिंह सोलंकी ने सुबह ही उत्कृष्ठ विद्यालय स्थित बूथ पर मतदान किया ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्‍ता ने मतदान के दौरान देवास और सोनकच्‍छ विधानसभा में मतदान केन्‍द्रों का भ्रमण कर मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता सोनकच्‍छ विधानसभा में उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल देवास में बनाये गये कन्‍ट्रोल रूम का निरीक्षण किया और हर घटनाक्रम पर जानकारी ली। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सोनकच्‍छ में तहसील कार्यालय में वेबकास्टिंग रूम का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।
मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्‍द्रों पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं की गई। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय, दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। आदर्श और पिंक मतदान केन्‍द्रों मे निर्वाचन आयोग द्वारा दिये निर्देशानुसार व्‍यवस्‍थाए की गई। मतदान के लिए आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया। आदर्श मतदान केंद्रों पर स्वागत द्वार बनाए गए 

सुबह से ही आम जनता में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा था । कई बूथों पर लंबी कतारें भी देखी गई । एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर दे थे वहीं कांग्रेसी खेमे में कोई हलचल नजर नहीं आई। कई बूथों पर तो कांग्रेसी कार्यकर्ता नदारत थे।    

नगर निगम के कम्युनिकेशन दल मतदान केन्द्रों से हर 3 घंटे की जानकारी ले रहे थे। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में कम्युनिकेशन दल अपना कार्य कर रहा था ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top