मतदाता जागरूकता हेतु कलश यात्रा रैली निकाली
देवास/मोहन वर्मा । जिला प्रशासन एवं नगर निगम व महिला बाल विकास विभाग के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे महिला बाल विकास एवं नगर निगम की महिलाओं द्वारा कलश लेकर कलश यात्रा रैली के रूप मे मतदाता जागरूकता रैली 3 मई शुक्रवार को निकाली गई। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे रैली का शुभारंभ स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम से किया गया। रैली मे महिला कर्मचारियों द्वारा कलश लेकर रैली निकाली गई। कलश यात्रा रैली को निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कलश यात्रा मे नगर निगम तथा महिला बाल विकास विभाग की महिलाओं द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के नारे लगाये जिसमे ‘ हम सब से ठाना है’ वोट डालने जाना है’ ‘ न नशे से न नोट से’ किस्मत बदलेगी वोट से’ ‘लोक तंत्र की है पहचान’ मत मतदाता ओर मतदान’ सहित अन्य स्लोगनो की हाथों मे तख्ती लेकर तथा सिर पर कलश रखकर मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए रैली सयाजी द्वारा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, गांजा भांग चौराहा, शालिनि रोड से होते हुए जवाहर चौक पर पहुंची जहॉ कलश यात्रा रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि मतदान रूपी महा पर्व मे शत प्रतिशत मतदान हो इसी उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर निगम उपयंत्री दिलीप मालवीया सहित विशाल जगताप, अरूण तोमर, अनिता ठाकुर, करूणा दशोरिया, भूमिका जैन, विजेता, विमलेशसिह सहित बडी संख्या मे महिला कर्मचारी उपस्थित रहीं।