बिस्किट में मात्र 53 ग्राम कम वजन के बदले पतजंलि-और डी मार्ट को चुकाना पड़े 1.40 लाख रुपए…
इंदौर में एक उपभोक्ता की सजगता से और उनकी पहल पर सात रुपए कीमत के मात्र 53 ग्राम बिस्किट कम देने पर पतंजलि और डी-मार्ट को 1.40 लाख रुपए चुकाना पड़ें ।
जानकारी के अनुसार दरअसल कनाड़िया निवासी मुकेश जाट ने जनवरी-24 में नापतौल विभाग में एक शिकायत दर्ज करवाई थी… जाट ने डी-मार्ट से 800 ग्राम का पतंजलि बिस्किट का पैकेट खरीदा था… जब जाट को शक हुआ तो उसने इसका वजन करवाया, जो कि 746.70 ग्राम ही निकला… यह मामला अमोलिया के संज्ञान में आय़ा तो वे जाट को नापतौल विभाग के निरीक्षक केआर चौधरी के पास लेकर पहुंचे… जब चौधरी ने भी वजन किया तो वह 53.30 ग्राम कम निकला… एवरेज के मान से कम मिले माल की कीमत करीब 7 रुपए थी… इसके बाद नापतौल विभाग ने पतंजलि, पैकेजिंग करने वाले दिव्या एसआरजे फूड्स एलएलपी और डीमार्ट को नोटिस जारी किया है जिसका भुगतान पतंजलि और डीमार्ट ने किया है।