कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रेस क्लब द्वारा कार्यशाला का आयोजन ।                         

Spread the love

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रेस क्लब द्वारा कार्यशाला का आयोजन ।

      \"\"

         देवास । कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर प्रेस क्लब द्वारा गुरुवार को एक अभिनव आयोजन किया गया जिसके माध्यम से जिम्मेदारों ने सभी से पर्याप्त सुरक्षा अपनाने और सावधानी बरतने का आग्रह किया ।

     कोरोना से बचाव व सावधानी विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में जिलाधीश चन्द्रमौली शुक्ला,सीएमएचओ डॉ एम पी शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी,उपस्थित थे । कार्यक्रम के आरंभ में  मॉ सरस्वती के पूजन, माल्यार्पण के उपरांत अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी,  जगदीश सेन, कार्यकारिणी सदस्य खुमानसिंह बैस, मनोनीत सह सचिव खुबचन्द मनवानी ने किया।

      कलेक्टर श्री शुक्ला ने  ऑमिक्रॉन वायरस के बारे में विश्व समुदाय की राय एवं जानकारी को साझा करते, संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए तैयारियों के साथ सतर्कता, सावधानी के लिये गाईडलाईन के पालन एवं सभी से सहयोग की अपेक्षा की। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं एवं आक्सीजन की तैयारियों की जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री खंडेलवाल एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजानी ने   कोरोना से बचाव के लिए जन जागरण एवं वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए जनहित में प्रेस की भूमिका एवं सकारात्मक कार्यो की सराहना की। कार्यशाला में बड़ी संख्या में पत्रकारगण, जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

\"\"

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top