संक्रांति पर्व पर मॉडल स्कूल के बच्चों को मिली स्वेटर
सौगात
मोहन वर्मा
देवास । मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व शासकीय मॉडल उमावि देवास के प्रतिभाशाली बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में स्वेटर सौगात मिली । बच्चों को खुशी देने की ये पहल जिला विधिक प्राधिकरण सचिव श्रीमती निहारिका सिंह ,संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन तथा संस्था मानस के द्वारा की गई ।
स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए निशुल्क स्वेटर वितरण के इस कार्यक्रम में विधिक सहायता की श्रीमती निहारिकसिंह,एक्ट-ईव फाउंडेशन के मोहन वर्मा, किशोर असनानी तथा संस्था मानस के हेमंत शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में विद्यालय के 20 विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए | अतिथियों का स्वागत संस्था के प्राचार्य अनिल सोलंकी द्वारा किया गया |
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के विकास महाजन रविंद्र नर्वारे, डॉक्टर फैज अहमद जिलानी, अनिल आर्य, रविशंकर गौतम,गौरव विश्वकर्मा ,श्रीमतीनेहा सिंह ,श्रीमती स्मृति शर्मा ,श्रीमती निशा नागर, श्रीमती सुनीता गौतम, श्रीमती लक्ष्मी पाटीदार, श्री हजारीलाल जाट, बनेसिंह राठौर ,श्रीमती दीक्षा दुबे, महेश झरोखा, श्रीमती सुनीता सक्सेना, श्रीमती भारती जायसवाल, श्रीमती श्वेता काकड़े, प्रतीक जोशी, नारायण मालवीय एवं अंबिका जोशी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रांजल रंजन अवस्थी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन दिलीप शर्मा द्वारा किया गया |