2300 से ज्यादा धावकों ने लगाई मैराथन में उत्साह की दौड़

Spread the love

2300 से ज्यादा धावकों ने लगाई मैराथन में उत्साह की दौड़

देवास/मोहन वर्मा । शहर में रविवार सुबह हुई मैराथन में गुलाब ठंड के बाबजूद हजारों धावकों ने उत्साह की दौड़ लगाई। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री के तत्वावधान और बेअरलॉकर एडिटिवस उद्योग के सहयोग से हुई इस मैराथन दौड़ में 2300 से अधिक धावकों ने दौड़ लगाई जिसमें इंदौर उज्जैन महू से लेकर मंदसौर तक के खिलाडी शामिल रहे।

दस और पांच किलोमीटर के इस मैराथन में प्रशासन,नगर निगम, उद्योग, खेल संगठन और मीडिया की सराहनीय भागीदारी रही। मैराथन में शामिल होने छोटे बच्चों से लेकर उम्रदराज महिला पुरुषों का उत्साह देखते ही बनता था। खुद जिलाधीश ऋषव गुप्ता , जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति और नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने पांच किलोमीटर की दौड़ में भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया वहीं बेअरलॉकर उद्योग के इन्डिया ऑपरेशन हेड हितेश कंवर ने भी 10 किलोमीटर के दौड़ में कंपनी के 136 कर्मचारियों के साथ उत्साह से भाग लिया।

कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए जिलाधीश ऋषव गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों से कहा- हार जीत से ज्यादा महत्व ऐसे आयोजनों में भाग लेना होता है जो खुद में तो उत्साहपूर्ण का संचार करता ही है दूसरों को भी प्रेरित करता है। जिलाधीश ने आयोजन के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री सहित सभी आयोजकों को बधाई दी।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top