“ऑपरेशन प्रहार” में दूसरे दिन 48 घंटे में 26 स्थानों पर दबिश देकर कुल 350 किलोग्राम मादक पदार्थ क़ीमती 34 लाख ज़ब्त कर 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

“ऑपरेशन प्रहार” में दूसरे दिन 48 घंटे में 26 स्थानों पर दबिश देकर कुल 350 किलोग्राम मादक पदार्थ क़ीमती 34 लाख ज़ब्त कर 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

     देवास /मोहन वर्मा। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई , जिसके तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर दिनांक 15 नवंबर से लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 16 नवंबर को  थाना उदयनगर पुलिस को मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ग्राम मगरादेह में गाँजे की वृहद् स्तर पर अवैध खेती किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भूरिया द्वारा एसडीओपी कन्नौद श्री केतन अदलक एवं थाना प्रभारी उदयनगर श्री बीडी बीरा के नेतृत्व में टीम बनाई गई तथा सुनियोजित प्लानिंग और पुख़्ता सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर दबिश दी गई ।
पुलिस कार्यवाही में आरोपी रामा पिता रूमाल कन्नौज एवं चमन पिता रूमाल  कन्नौज निवासी मगरादेह के खेत से गाँजे के क़रीब 100 पौधे ज़ब्त किए गए जिनका वज़न क़रीब 246 किलोग्राम एवं क़ीमत क़रीब 24 लाख 60 हजार है ।
उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी प्रदेश स्तरीय अभियान में देवास पुलिस की यह दो दिन में लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही है । इससे पूर्व दिनांक 15 नवंबर को देवास पुलिस द्वारा 12 घंटे के भीतर 25 स्थानों पर 200 पुलिसकर्मीयों की एक साथ दबिश देकर 10 लाख रुपये का 104 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ- गाँजा ज़ब्त कर 7 कुख्यात तस्करों को गिरफ़्तार किया था ।
इस प्रकार देवास पुलिस द्वारा विगत 48 घंटे के भीतर 26 स्थानों पर दबिश देकर अब तक कुल 350 किलोग्राम गाँजा क़ीमती 34 लाख रुपये ज़ब्त करते हुवे कुल 9 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है

पुलिस कप्तान श्री पुनीत गेहलोद  ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड न्यायालय से प्राप्त की जा रही है और मादक पदार्थ तस्करी के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पता किए जाएँगे ताकि मादक पदार्थ को ख़रीदने वाले,बेचने वाले,ट्रांसपोर्ट करने वाले एवं सेवन करने वाले सभी अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
देवास पुलिस का मादक पदार्थों के विरुद्ध “ऑपरेशन प्रहार” आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top