पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर की अपने पति की हत्या,02 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर की अपने पति की हत्या,02 आरोपी गिरफ्तार 

 देवास/मोहन वर्मा । पीपलरांवाँ थानांतर्गत बालोन में एक महिला द्वारा कथित रूप से घरेलू हिंसा से तंग आकर अपने जीजा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाने का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आज प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी के अनुसार 21.11.2024 को सुबह चौकी प्रभारी बालोन श्री हिमांशु पाण्डे को ग्राम मुण्डला के चौकीदार से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 20.11.2024 की रात्री 10.00 बजे के करीब लोकेन्द्रसिंह पिता अन्तरसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम मुण्डला दांगी का खेत पर अकेला पानी फेरने के लिये गया था। सुबह 04.00 बजे तक नही आया तो लोकेन्द्र सिंह की माँ भंवरबाई ने अपने पडोसी रिश्तेदार धनसिंह को बुलाया और बताया की लोकेन्द्रसिंह अभी तक घर पर नही आया है मोबाईल भी बन्द आ रहा है। भंवरबाई एवं धनसिंह राजपूत दोनो खेत पर गये देखा कि लाखन सिंह राजपूत के खेत में लोकेन्द्रसिंह की लाश पडी हुई थी जिसके गले में चोट के निशान थे।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी पीपलरवां श्री कमल सिंह गेहलोत एवं चौकी प्रभारी बालोन तत्काल मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे एवं घटना स्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं उक्त गंभीर घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई। जिस पर थाना पीपलरवाँ में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 416/2024 धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (सोनकच्छ) श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में 02 विशेष टीमो का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकडकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया है।
उक्त मामले मे ये बात भी सामने आई कि यदि महिला घरेलू हिंसा और पति द्वारा प्रताड़ना का शिकार थी तो उसने कानून का सहारा लेने की जगह अपराध का सहारा क्यों लिया? पुलिस इस मामले में अन्य एंगल भी तलाश रही है। जप्तशुदा सामग्री :- घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकल एवं 02 मोबाइल फोन बरामद ।

गिरफ्तार आरोपी के नाम :
1. गजेन्द्रसिंह पिता अनारसिंह डोडिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर ।
2. सिद्धु पिता बापुलाल उम्र 36 साल निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बड़ौदिया जिला शाजापुर ।

सराहनीय कार्य : उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कमल सिंह, उनि हिमांशु पाण्डे, उनि राकेश चौहान, उनि गणेश लाल जटिया,प्रआर अरविन्द, आर योगेश, आर कपिल, आर सतीश, आर धर्मेन्द्र, आर अनुरुद्ध, आर चालक देवेन्द्र,आर रविन्द्र जावरिया एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, प्रआर शिवप्रतापसिंह सेंगर, आर मोनू राणावत का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top