वॉटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने वाले पार्षदों और नागरिकों के लिए सौगातों की घोषणा
देवास/मोहन वर्मा । शहर में जिला प्रशासन, नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं के सामुहिक प्रयासों से चलाए जा रहे जल संचय और पानी बचाने के जन आंदोलन में मंगलवार शाम जिलाधीश कार्यालय सभाकक्ष में हुई पार्षदों की बैठक में विधायक,महापौर और जिलाधीश ने आकर्षक सौगातों की घोषणा की।
विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने सभी पार्षदों से वॉटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन,नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामूहिक रूप से चलाए जा रहे अमृत संचय अभियान में जुड़ने की अपील की । विधायक राजे ने कहा कि बारिश खत्म होने के पहले सभी इस जन आंदोलन से जुडें और अपने अपने वार्डों में अधिक से अधिक रहवासियों को इसके लिए प्रेरित करें। हरेक पार्षद का यह प्रयास हो कि उनके वार्ड में कम से कम सौ घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगे।
विधायक राजे ने घोषणा की कि अपने अपने वार्ड में सबसे अधिक घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने वाले पार्षद के वार्ड में विधायक निधि से 20 लाख रुपयों की राशि के विकास कार्य किए जायेंगें। राजे ने अभियान से जुड़े सुनील चतुर्वेदी और टीम से इस अवसर पर कहा कि शुरुवात कल मेरे निवास पर वाटर हार्वेस्टिंग लगाकर कीजिए
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल तथा सभापति रवि जैन ने कहा कि घरों का नक्शा पास करते समय एक राशि वाटर हार्वेस्टिंग के लिए निगम में जमा करवाई जाती है। जिन नागरिकों की बीते तीन वर्षों में नक्शे पास करवाने के साथ राशि जमा है वे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अभियान में जुटी टीम के माध्यम से यदि इसे लगवा रहे है तो उसके खर्च के दस्तावेज व अन्य जरूरी साक्ष्य दिखलाकर अपनी राशि वापस ले सकते है। अन्य नागरिकों के लिए निगम खुद आगामी समय में इसे लगवाएगी
जिलाधीश ने कहा कि जल संचय और पानी बचाने की इस मुहिम को जो अब जनआंदोलन के रूप में सामने आ रहा है सभी का सहयोग अपेक्षित है जिससे इस मौसम में शहर में 200 करोड़ लिटर पानी बचाने का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा। मुहिम के सहयोगियों और वाटर हार्वेस्टिंग को अपनाने वाले नागरिकों को प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरूवात में नोडल अधिकारी श्रीमती प्रियंका मिमरोट ने उपस्थितो को अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में पार्षदों के साथ अमृत संचय अभियान टीम के मोहन वर्मा,श्रीकांत उपाध्याय तथा गंगासींह सोलंकी भी उपस्थित थे।