स्वच्छता में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए देवास का भी चयन, आज दिल्ली में आयुक्त होंगें सम्मानित

Spread the love

स्वच्छता में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए देवास का भी चयन, आज दिल्ली में आयुक्त होंगें सम्मानित ।

\"\"

   देवास। ये वाकई शहर के लिए खुशी और गर्व की बात है कि नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन में नगर निगम की पूरी टीम स्वास्थ्य विभाग के समस्त सभी सफाई मित्र सभी स्वच्छता निरीक्षक दरोगा एवं शहर के सभी नागरिकों एवं सभी सामाजिक. संगठन एवं संस्थाओं एवं सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी के अथक प्रयास और सहयोग से 20 नवंबर को देवास शहर को स्वच्छता के लिए  राष्ट्रपति अवार्ड मिलने जा रहा है ।

\"\"

    उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हुए सर्वेक्षण में देवास सहित प्रदेश के छह शहर बेहतर प्रदर्शन के लिए नामांकित किये गए थे । इन्दौर और भोपाल के साथ देवास ने भी सफाई मित्र सुरक्षा चेलेंज प्रतियोगिता में पुरस्कार के लिएअ पनी जगह बनाई है । शहर को स्टार रेटिंग के लिए भीना मांकित किया गया है ।

        इधर सफाई में और स्वच्छता में इन्दौर ने पांचवी बार पंच लगाया है । स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार इन्दौर भी कचरा मुक्त शहर और स्टार रेटिंग के पुरस्कारों के साथ इस बार फिर स्वच्छता में अव्वल आ सकता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top