मनीष चौधरी और प्रयास गौतम के हाथों मे कांग्रेस की कमान

Spread the love

मनीष चौधरी और प्रयास गौतम के हाथों मे कांग्रेस की कमान

News Banner

देवास/मोहन वर्मा । कांग्रेस हायकमान द्वारा कल संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की थी । उसी तारतम्य में देवास जिला कांग्रेस ग्रामीण का दायित्व मनीष चौधरी  को मिला है साथ ही देवास शहर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद अब प्रयास गौतम संभालेंगे ।                  उल्लेखनीय है कि मनीष चौधरी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पद पर हैं और वे राहुल गाँधी की गुड बुक में भी है । इसके साथ ही बीते कई सालों से देश के अलग अलग राज्यों में संगठन का काम देख रहे । इसी प्रकार प्रयास गौतम भी संगठन में विभिन्न पदों पर रहे हैं ।                                         वर्ष 2018 से कांग्रेस की कमान सज्जन वर्मा गुट के मनोज राजानी के हाथों में रही है और बार बार संगठन में गुटबाजी के आरोप भी लगते रहे है । इस  बार परिवर्तन की लहर को कार्यकर्ता सकारात्मक रूप से लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top