बेअरलॉकर उद्योग ने हरणगाँव के सरकारी स्कूल के बच्चों को दी 55 सेट फर्नीचर की सौगात

Spread the love
बेअरलॉकर उद्योग ने हरणगाँव के सरकारी स्कूल के बच्चों को दी 55 सेट फर्नीचर की सौगात

देवास। जिलाधीश ऋतुराज सिंह की मंशानुसार जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों को कंप्यूटर, फर्नीचर जैसी सुविधाएं दिलाने के मिशन को साकार करने में लगे बेअरलॉकर उद्योग ने हरणगाँव के एकीकृत माध्यमिक स्कूल के बच्चों को 55 सेट फर्नीचर की सौगात दी।

News Banner

बेअरलॉकर उद्योग के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा तथा प्रोजेक्ट समन्वय एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि अब तक जिले के 62 फर्नीचरविहीन स्कूलों में समाजसेवियों और उद्योगों की सहायता से 2500 सेट फर्नीचर उपलब्ध करवाया जा चुका है जिसमें से 42 स्कूलों में 1800 फर्नीचर सेट की भागीदारी बेअरलॉकर उद्योग की रही है ।

सामाजिक संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन के समन्वय और बेअरलॉकर उद्योग के सौजन्य से समाज के जरुरतमंद बच्चों को सुविधाएं देने का ये मिशन अनवरत जारी है । फर्नीचर प्रदाय करने हेतु शाला प्राचार्य जैन ने आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में जब शाला प्राचार्य ने स्कूल में बच्चों के जीर्णशीर्ण शौचालय, बाउंड्रीवाल तथा पंखों की मांग रखी तो उपस्थित ,सरपंच रवि अग्रवाल ने अपनी माताजी की स्मृति में तुरंत तीन पंखें मंगवा कर प्राचार्य को भेंट किए तथा राखी पश्चात शौचालय बनवाने का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम में बेअरलॉकर से प्रवीण शर्मा, श्रुति डाबी, किशनसिंह कुशवाह, विनोद यादव, सरपंच रवि अग्रवाल, रामहेत डिगौनिया, रामदेव सलाम, श्रीराम राठौर, बलराम पुरोहित, गंगाप्रसाद मालवीय, हयात शेख,तथा श्री बघेल गनोरा सहित शाला स्टाफ उपस्थित था ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top