दो दिन पहले माता टेकरी पर आधी रात को पुजारी से दर्शन के लिए मारपीट करने वाले इंदौर विधायक पुत्र का मामला देवास से दिल्ली तक ले रहा सियासी रंग।

Spread the love

दो दिन पहले माता टेकरी पर आधी रात को पुजारी से
दर्शन के लिए मारपीट करने वाले इंदौर विधायक पुत्र का मामला देवास से दिल्ली तक ले रहा सियासी रंग

देवास/मोहन वर्मा । देवास स्थित आस्था के केंद्र माता टेकरी पर अपने संगी साथियों के साथ आंधी रात को माता रानी के दर्शन के लिए विधायक लिखी कार में दूसरी कारों के काफिले के साथ पहुँचे इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला का मामला देवास से दिल्ली तक सियासी रंग गर्मा रहा है और मामले मे रोज नये सियासी रंग देखने में आ रहे है।

मामले में आज कांग्रेस द्वारा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में माता टेकरी पहुंचकर पुजारी के चरण पखार कर शुक्ल पुत्र द्वारा किए अपराध के लिए जनता की और से माफ़ी माँगी गई ।इस मामले मे कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीनेत भी दो दिन पहले इसे गम्भीर मामला बताकर इसकी आलोचना कर चुकी है और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी आज बयान जारी कर इसे भाजपाइयों का अक्षम्य अपराध बताया है और देवास पुलिस अधीक्षक तथा जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की है ।
इधर देवास इंदौर के मठ मंदिर पुजारी संगठन ने पत्र जारी किया व चेतावनी दी थी कि संबंधित अपराधियों द्वारा माफी नही मांगी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। देवास पुलिस ने देवास के जीतू रघुवंशी पर केस दर्ज कर व उज्जैन से भी लापरवाही से वाहन चलाने व हूटर कार में लगाकर घूमने पर कार जप्त कर ली है।
मामले में विधायक पुत्र के साथ उपर टेकरी गये लोगों के नाम चिन्हित कर एफआईआर भी दर्ज की गई थी मगर आश्चर्यजनक रूप से गोलू शुक्ला के पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला का नाम इसमें कहीँ नहीँ था ।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन की कार्यवाही को लेकर सोशल मीडिया पर आये दबाव के बाद अब विधायक पुत्र के वाहन MP09 WL0009 को जप्त करने का मन बनाया है जिसे पहले कहा गया था कि,ये गाड़ी वहां थी ही नहीँ, मगर सीसीटीवी में साफ़ नजर आने के बाद इस मामले में आज पुलिस अधीक्षक ने इसे भी जप्त करने की बात कही है।अब तक पुलिस ने,छह गाडियों के मालिकों और चालकों के खिलाफ,कार्यवाही की बात की है

चर्चा के अनुसार पूरे मामले में देवास से दिल्ली तक
राजनैतिक हंगामा जारी है और आस्था से खिलवाड़ को
लेकर हर कहीँ नाराजी साफ़ देखी जा रही है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top