प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर हुए अनेक कार्यक्रम
देवास । शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर शहर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । अनेक विकास कार्यों के लोकार्पण के साथ चित्र प्रदर्शनी, सुन्दर काण्ड और मिठाई वितरण के आयोजन हुए ।
विकास कार्यो के अन्तर्गत 4 करोड 34 लाख की लागत से भूमिपूजन, लोकार्पण के साथ पौधरोपण देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी के द्वारा किया गया। जिसमे वार्ड 4 चामुण्डापुरी मे मार्ग सीमेंटीकरण कार्य, मुख्यमंत्री अधोसंरचना शहरी विकास योजना अन्तर्गत गजरा गियर्स चौराहा से रेल्वे स्टेशन एवं बीएनपी गेट तक सडक निर्माण व सौन्दर्यिकरण कार्य, वार्ड 8 त्रिलोक नगर मे पानी की टंकी वाले बगीचे की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, लाला लाजपतराय मार्ग स्थित सांई मंदिर के सामने रैन बसेरा निर्माण कार्य, औद्योगिक क्षेत्र मे दीनदयाल रसोई निर्माण कार्य, वार्ड 44 पालनगर मे टीन शेड निर्माण कार्य, वार्ड 45 बगीचा निर्माण कार्य कुल 3 करोड 10 लाख की लागत से किये जाने वाले कार्यो का भूमिपूजन अतिथीयो द्वारा किया गया। इसी प्रकार वार्ड 21 गंगा नगर मे सडक निर्माण कार्य, औद्योगिक क्षेत्र र्स्पोटस पार्क स्थित टेनिस कोर्ट कार्य, वार्ड 45 नागदा मे अमृत योजना अन्तर्गत ओव्हर हैड टेंक निर्माण कार्य, नागदा स्थित कब्रस्तान मार्ग सीमेंटीकरण कुल लागत 1 करोड 24 लाख का लोकार्पण विधायक एवं सांसद द्वारा किया गया तथा बालगढ स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मल्टी के गार्डन मे पौधारोपण भी अतिथीयो द्वारा किया गया। इसी अन्तर्गत जीडीसी कॉलेज मे महा टीकाकरण अभियान मे किये जा रहे टीकाकरण का निरीक्षण कर आम नागरिको से चर्चा की गई। शहर में आदित्य दुबे मित्रमंडल द्वारा लड्डुओं का वितरण किया गया । इस अवसर पर पी एम मोदी की जीवनयात्रा को लेकर आकर्षक प्रदर्शनी भी सजाई गई।
देवास विधायक गायत्रीराजे पवार , सांसद महेंद्र सोलंकी , बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल और अन्य जन प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ किया इसी कड़ी में संस्था जागरण प्रयास समाजसेवी ने मोती बंगला क्षेत्र में बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने वाले स्वर्णप्राश को पिलाया। भाजपा कार्यकर्ता सुनील सांगते और संस्था के डॉक्टर ईशान ने बताया कि यह स्वर्णप्राश बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाता है और सर्दी जुखाम वायरल जैसे बुखारो से उनकी रक्षा करता है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल भी उपस्थित हुए, जिन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते बच्चों को यह स्वर्णप्राश बड़ा मददगार साबित होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर उनके दीर्घायु होने की कामना के साथ आज भारतीय जनता पार्टी जिला देवास द्वारा स्थानीय खेडापति मंदिर पर जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बहादुर मुकाती, सुरेन्द्र वर्मा की उपस्थिति में संगीतमयी हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम प्रभारी एवं जिला महामंत्री राजेश यादव ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार नरेन्द्र जी मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 7 अक्टुंबर तक सेवा ओर समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कल देवास जिले के 71 मंदिरो में स्वच्छता अभियान चला कर मंदिरो को स्वच्छ किया गया ओर आज जिलेभर के 71 मंदिरो में हनुमान चालिसा का पाठ किया गया है।