बेअरलॉकर एडिटिव्स इंडिया द्वारा दृष्टिहीन कन्या शाला में लगाये सोलर सिस्टम का जिलाधीश के हाथों हुआ लोकार्पण
देवास/मोहन वर्मा। मंगलवार को दिव्यांग दिवस के अवसर पर दृष्टिहीन कन्या शाला में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में जिलाधीश श्री ऋषव गुप्ता ने बेअरलॉकर एडिटिव्स इंडिया द्वारा वहां लगाए गए सोलर सिस्टम का विधिवत लोकार्पण किया।
बेअरलॉकर एडिटिव्स इंडिया के प्रबंधक प्रवीण शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने उद्योगों को निर्देशित किया था कि वे अपने सीएसआर फंड का उपयोग जिले के विकास और जरुरतमंदों की बेहतरी के लिए करें। इसी तारतम्य में बेअरलॉकर ने मांग पर बीते दिनों माता टेकरी,जिला अस्पताल तथा दृष्टिहीन कन्या शाला में सोलर सिस्टम लगाये है। आज दिव्यांग दिवस के अवसर पर दृष्टिहीन कन्या शाला में लगे सोलर सिस्टम का जिलाधीश श्री ऋषव गुप्ता के हाथों लोकार्पण किया गया। जिलाधीश ने इस अवसर पर बेअरलॉकर उद्योग द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि बेअरलॉकर एडिटिव्स इंडिया उद्योग द्वारा जिलाधीश के मेरी शाला सम्पूर्ण शाला अभियान में भी विगत वर्ष 400 फर्निचर सेट स्कूलों में भेंट किए जा चुके है तथा इस साल भी जिले के ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में 1000 फर्नीचर सेट देने का लक्ष्य है।
लोकार्पण के इस अवसर पर पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति,एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया,बेअरलॉकर उद्योग के एचआर हेड अभिनव जाधव,हीरेश ओझा,किशनसिंह कुशवाह, शीशराम जाट, विनोद यादव दृष्टिहीन कन्या शाला के अमिताभ तिवारी, बलजीत सिंह सलूजा, राजेन्द्र मूंदड़ा,दिलीप चौधरी, गंगासिंह सोलंकी,राधेश्याम सोनी,राज्य आनंद संस्थान समन्वक समीरा नईम,एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा,सिविल सर्जन डॉ बसंत सारस्वत, नगर निगम उपायुक्त देवबाला पिपलानिया, गुरुचरण सलूजा,विकास विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।