एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता/ दो निःशक्त जनों को व्हीलचेयर भी दी गई।

Spread the love

एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा आयोजित सुनहरे दौर के गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे श्रोता/ दो निःशक्त जनों को व्हीलचेयर भी दी गई।
देवास। शहर की सामाजिक संस्था “एक्ट-ईव फाउंडेशन द्वारा रविवार को आयोजित सदाबहार गीतों की शाम “जीना इसी का नाम है ” में उपस्थित श्रोता कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सुनहरे दौर के फिल्मी गीतों का देर रात तक आनंद लेते रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित जिलाधीश
श्री ऋषव गुप्ता ने दो निःशक्त जनों को संस्था द्वारा प्रदत्त व्हीलचेयर भी भेंट की।

एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि संस्था ने यह कार्यक्रम सुमित्राज क्रियेशन इंदौर के साथ मिलकर आयोजित किया था। कार्यक्रम के आरंभ में स्टेट प्रेस क्लब इंदौर के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, सोनाली यादव, ख्यात शास्त्रीय गायिका विदुषी कलापिनी कोमकली,जन परिषद मालवा के सह संयोजक जितेन्द्र पुरोहित,पत्रकार श्रीकांत उपाध्याय,खुमान सिंह बैस,राजेश मालवीय ने माँ सरस्वती के पूजन पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।

पश्चात गायक कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला मुंबई, सुमित्रा जोशी, भूपेश भारद्वाज,आशा निसर्गगंध,अहमकुमार इंदौर,देवेन्द्र पंडित और मोहन वर्मा देवास ने एक सुन्दर प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुवात की।कलाकारों द्वारा कार्यक्रम मे प्रस्तुत किए गए सुनहरे दौर के सदाबहार गीतों पर देर रात तक लोग झूमते रहे। संगीत संयोजन हेमेंद्र महावर और टीम इंदौर का था।

कार्यक्रम में मानवता और जरूरतमंदों की सहायता में लगी सुमित्राज क्रियेशन इंदौर की डायरेक्टर सुश्री सुमित्रा जोशी को जिलाधीश ने “स्वयंसिद्धा सम्मान”से सम्मानित किया और उपस्थित दो निःशक्त जनों ओमप्रकाश जी तथा अरसदअली जी को संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त व्हीलचेयर भी भेंट की।

कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित शर्मा,सचिव शेखर कौशल,पार्षद प्रवीण वर्मा एक्ट ईव टीम के किशोर असनानी, विजय श्रीवास्तव,अजय सोलंकी, मुकेश तिवारी, प्रदीप शर्मा, योगेन्द्रसिंह चावडा, ईसाक भाई,अमल बेरा,नवप्रीत अरोरा, प्रवीण शर्मा,वंदना शर्मा,श्रीमती गुलाब वर्मा,शकुंतला मालवीय, दीक्षा दुबे,गंगासिंह सोलंकी,लक्ष्मण धूरिया, ललित भाटी सहित इंदौर सहित बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी उपस्थित थे।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top