मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में इस बार भी देवास का कहीं भी नाम नहीं-कांग्रेस ने उठाया मुद्दा          

Spread the love

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में इस बार भी देवास का कहीं भी नाम नहीं-कांग्रेस ने उठाया मुद्दा

देवास / प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने के उद्देश्य से निशुल्क मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना लागू की थी। उक्त योजना को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी सुचारू रूप से शुरू किया हैं इसके अंतर्गत 13 अक्टूबर से फिर से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू हो रही है।
नए कार्यक्रम के अनुसार 13 अक्टूबर को उज्जैन से कामाख्या देवी के लिए ट्रेन जाएगी जिसमेंशाजापुर सीहोर के तीर्थ यात्री सम्मिलित होंगे। 21 अक्टूबर को इंदौर से अमृतसर ट्रेन जाएगी जिसमें इंदौर ,धार उज्जैन, शिवपुरी के लोग शामिल होंगे।   5 नवंबर को विदिशा से वाराणसी अयोध्या के लिए ट्रेन जाएगी जिसमें विदिशा ,सागर, दमोह के तीर्थ यात्री भाग लेंगे ।13 नवंबर को भोपाल से रामेश्वरम के लिए ट्रेन रवाना होगी जिसमें भोपाल ,सीहोर ,नर्मदा पुरम के तीर्थ यात्री जाएंगे ।    21 नवंबर को रीवा से द्वारका के लिए ट्रेन जाएगी । 29 नवंबर को दमोह से वाराणसी । 7 दिसंबर को सतना से रामेश्वरम । 23 दिसंबर को खंडवा से जगन्नाथ पुरी।            31 दिसंबर को बैतूल से कामाख्या देवी । 8 जनवरी को सिवनी से रामेश्वरम । 24 जनवरी को अनूपपुर से वाराणसी।  1 फरवरी को उमरिया से शिर्दी ।7 फरवरी को मुरैना से द्वारका 15 फरवरी को छतरपुर से द्वारका और 23 फरवरी को भिंड से  नागपुर तीर्थयात्री रवाना होंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का जो नया कार्यक्रम जारी किया गया है उसमें किसी भी शहर से जा रहे यात्रियों के साथ देवास शहर या देवास जिले की किसी भी विधानसभा का उल्लेख नहीं है। इसके पूर्व भी हमने अपनी बात रखी थी लेकिन किसी भी विधानसभा के विधायको ,सांसदो ने देवास शहर सहित देवास जिले के बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए जाए इसके लिए कोई पहल नहीं की ना ही अधिकारियों ने इस और ध्यान दिया। वर्तमान में देवास जिले में पांच विधायक है वही तीन सांसद है जिसमें केंद्रीय मंत्री के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले का नेतृत्व कर रहे हैं। किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस और ध्यान नहीं दिया ना ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े किसी भी वरिष्ठ नेता ने यह प्रयास नहीं किया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का जो कार्यक्रम जारी हुआ है उसमें देवास जिले को भी सम्मिलित किया जाए।कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नए जारी कार्यक्रम में देवास जिले को जोड़ा जाए जिससे देवास शहर सहित जिले के बुजुर्ग तीर्थ दर्शन कर सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top