शनि,रवि लाखों भक्त पहुँचे माता रानी के दर्शनों के लिये, रातभर जागता रहा देवास
देवास/मोहन वर्मा। नवरात्रि के तीसरे और चौथे दिन सप्ताह अंत होने से माता रानी के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में भक्त अपनी अपनी मुरादें लेकर मुरादें पूरी करने वाली मां के दरबार में माता टेकरी पहुँचे । शहर पूरी रात बाहर से आने वाले भक्तों की अगवानी करता रहा और जगह जगह लगे भंडारे भक्तों का स्वागत खिचड़ी,आलू बड़े, केसरिया दुध से करते रहे।
प्रशासन के लिए नवरात्रि पर्व पर सबसे बड़ी चुनौती सप्ताह अन्त के दिनों में भीड़ नियन्त्रण होती है और इन दिनों के लिए खास प्लान तय किए जाते है जिससे अतिरिक्त भीड़ की स्थिति में भी भक्तों को परेशानी न हो और सुगमता से दर्शन हो सके। इस बार भी शनिवार की पूरी रात भक्तों की भीड़ उमड़ती रही और रविवार भी हर कोई मां के दरबार में खिंचा चला आ रहा था। मौटे तौर पर शनि रवि को चार लाख से अधिक भक्तों ने माता रानी के दर्शनों का लाभ लिया।
उल्लेखनीय है कि नवरात्रि में देवास के अलावा यों तो जगह जगह से भक्त देवास पहुँचते है मगर इंदौर उज्जैन से पैदल चल कर हजारों लोग देवास आते है और ये सिलसिला रातभर चलता है। प्रशासन और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के स्वैच्छिक योगदान से भक्त भीड़ होने के बाबजूद अच्छे से और सुगमता से दर्शन कर पाते रहे है। जिलाधीश ऋषव गुप्ता के दिशा निर्देशों में प्रशासनिक अमला मुस्तैदी से आपसी समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है और हर तरफ माता रानी के जयकारों के साथ भक्त मां के दर्शन कर निहाल हो रहे है ।