कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने नवरात्रि पर्व के पहले दिन माताजी टेकरी पहुंचकर की मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना

Spread the love

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने नवरात्रि पर्व के पहले दिन माताजी टेकरी पहुंचकर की मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना


देवास/मोहन वर्मा। कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने नवरात्रि पर्व के पहले दिन माताजी की टेकरी पहुंचकर मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना की तथा मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा से जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने नवरात्रि पर टेकरी पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को माताजी की टेकरी पर व्‍यवस्‍था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि नवरात्रि में देवास स्थित माता टेकरी पर मां तुलना भवानी और माँ चामुण्डा के दर्शनों के लिए अपनी मुरादें लेकर देशभर से  लाखों श्रद्धालु देवास पहुँचते हैं ।

आज नवरात्रि की शुरुवात में ही अलसुबह से माता टेकरी पर हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए। प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है जिससे दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। जिला प्रशासन का पूरा तंत्र टेकरी पर मुस्तैदी से व्यवस्थाओं में लगा है। शुक्र, शनि और रविवार को सप्ताह अंत होने से टेकरी पर अधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है और भीड़ नियंत्रण,पार्किंग,पेयजल जैसे मुद्दे प्राथमिकता पर है है जिससे दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top