नवरात्रि पर्व पर भक्तों को कोई असुविधा नहीँ होगी स्टेट प्रेस क्लब के आयोजन मे पत्रकारों से अधिकारियों नें किया वादा

Spread the love

नवरात्रि पर्व पर भक्तों को कोई असुविधा नहीँ होगी
स्टेट प्रेस क्लब के आयोजन मे पत्रकारों से अधिकारियों नें किया वादा

देवास। नवरात्रि में माता टेकरी पर वाले लाखों भक्तों
और दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो और सुगमता से दर्शन हो सके इसके लिए पूरी प्रशासनिक टीम वचनबद्ध है । पर्व की तैयारियों में लोग दिन रात लगे हैं और समय से पहले सब काम पूरे हो जाएंगे। यह बात प्रशासनिक अधिकारियों ने कही। वे स्टेट प्रेस क्लब मप्र से जुड़े इंदौर, देवास के पत्रकारों के मिलन समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम में एसडीएम प्रवीण फुलपगारे,एसडीएम बिहारी सिंह,नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा,तहसीलदार सपना शर्मा, निधि राजपूत अतिथि रूप में उपस्थित थे।

स्टेट प्रेस क्लब मप्र इंदौर के पत्रकारों की टीम अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल के नेतृत्व मे गुरुवार शाम देवास माता दर्शन और नवरात्रि पूर्व तैयारियों के अवलोकन हेतु पहुंची थी।
देवस्थान समिति अध्यक्ष और एसडीएम बिहारी सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त किया और कहा कि नवरात्रि पर्व देवास का सबसे बड़ा आयोजन है जहाँ लाखों की संख्या में लोग माता रानी के दर्शनों के लिए देवास आते हैं, जिन्हें सुगमता से दर्शन हो सके।

नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने कहा कि भक्तों की सुविधा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे है और पर्व शरू होने से पहले ही सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली जायेगी। एडीएम प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि प्रशासनिक टीम अपने बीते साल के अनुभवों के साथ साथ भक्तों को बेहतर सुविधा और सुगमता से दर्शन करवाने के लिए तैयार हैं और सभी तैयारी लगभग अंतिम चरण में है।

 

स्टेट प्रेस क्लब मप्र द्वारा इस अवसर पर अधिकारियों
तथा देवास के पत्रकारों का सम्मान किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । टीम की अगवानी रोप वे स्टेंड पर तथा स्वागत माता टेकरी पर देवास के पत्रकारों तथा स्टेट प्रेस क्लब देवास के सदस्यों द्वारा किया गया। शाम अचानक बदले मौसम के बाबजूद इस गरिमामयी आयोजन और दर्शनों का आनंद बड़ी संख्या में आए परिवारो ने लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top