टीम अमृत संचय को मिला सम्मान

Spread the love

टीम अमृत संचय को मिला सम्मान

  देवास। शहर मे इस बार भूजलविद श्री सुनील चतुर्वेदी की अगुवाई में और जिला कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन मे लगी स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा 225 करोड़ जल संचय के साथ ही पानी बचाने के संदेश को जन आंदोलन मे बदल दिया।

News Banner

इस जरूरी और महत्तवपूर्ण जनआंदोलन के लिए15 अगस्त पर जिला कलेक्टर द्वारा जल जनआंदोलन मे लगे जल सैलानियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर प्रियंका मिमरोट ने भी सभी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिश बधाई दी।

ये हुए सम्मानित

टीम के गंगासिंह सोलंकी,श्रीकांत उपाध्याय,मोहन वर्मा, मनीष वैद्य, विपिन पंड्या,हिमांशु कुमावत,श्री दीपक,महेश सोनी, समीरा नईम,सफिया कुरेशी,रेखा वर्मा,कृपाली राणा, मनीषा सोनी,शर्मिला ठाकुर,सुनीता कौशल सम्मानित हुए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top