इंदौर से अहमदाबाद के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल इस रूट पर 19 सितंबर से निजी उड़ान कंपनी इंडिगो एक अन्य उड़ान शुरू करने जा रही है, जिसके बाद इस रूट पर तीन उड़ानें हो जाएंगी। ज्यादा उड़ानें होने से यात्रियों को कम कीमत पर टिकट मिल सकेंगे। एक अक्टूबर को ही इंदौर से अहमदाबाद का किराया मात्र 1476 रुपये है, जबकि अहमदाबाद के लिए ट्रेन में सेकंड एसी का किराया 1215 रुपये है। इंडिगो अभी इंदौर से अहमदाबाद के बीच शाम की एक उड़ान का संचालन कर रही है। जिसमें विमान इंदौर से रात 8.45 पर रवाना होकर रात 10 बजे अहमदाबाद पहुंच जाता है। इसके अलावा एक उड़ान कंपनी ट्रूजेट भी इस सेक्टर में एक उड़ान का संचालन रोजाना करती है। जिसमें विमान रात 10.05 पर रवाना होकर रात 11.15 पर अहमदाबाद पहुंच जाता है।
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इस सेक्टर में एक ऐसी उड़ान की मांग थी जो सुबह यात्रियों को इंदौर लाए और यहां पर काम निपटाकर यात्री वापस अहमदाबाद लौट जाए। इसी के चलते अब इंडिगो ने 19 सितंबर से सुबह की उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है। यह एक 72 सीटर एटीआर विमान होगा। जिससे इस सेक्टर में अब तीन उड़ानें हो जाएंगी। ज्यादा उड़ानें होने से यात्रियों को कम किराए का लाभ मिलेगा। आम दिनों में इंदौर से अहमदाबाद का औसत किराया करीब 3500 रुपये होता है, त्योहारों के समय यह और भी बढ़ जाता है। इस रूट पर अधिक उड़ानें हो जाने से कंपनियों के बीच प्राइस वार देखने को मिलेगा।